ETV Bharat / state

ration card surrender: सत्यापन के दौरान कार्रवाई के डर से 5 हजार लोगों ने सरेंडर किया राशनकार्ड

author img

By

Published : May 24, 2022, 9:49 PM IST

Updated : May 24, 2022, 10:06 PM IST

कार्ड सत्यापन के दौरान अपात्र पाए जाने पर कार्रवाई के डर से जिले में अब तक 5 हजार लोगों ने अपने राशन कार्डों के सरेंडर कर दिया है. अपात्र कार्डधारकों में रिकवरी होने की बात भी सामने आ रही थी जिसके चलते इन लोगों में दहशत व्य़ाप्त हो गई. इन लोगों में स्वेच्छा से जिलापूर्ति कार्यालय में अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है. अभी इनकी संख्या दहाई में पहुंचने की उम्मीद है. सिद्धार्थनगर जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि अब तक शासन की मंशा के अनुरूप किसी पर दबाव नहीं डाला गया है.

etv bharat
जिलापूर्ति कार्यालय

सिद्धार्थनगर : राज्य में बाबा के बुलडोजर और सख्त नीतियों की चर्चाएं हर जुबान पर हैं. इस दौरान शासन की ओर से जो भी कार्रवाई की जाती है, उसका व्यापक असर होता है. इसी बीच राशन कार्ड का सत्यापन और अपात्र पाए जाने पर कार्रवाई का डर भी अपात्रों में इस तरह छाया हुआ है कि वह बड़े पैमाने पर अपने राशन कार्डों को सरेंडर कर रहे हैं. इस बात की चर्चा कि अपात्र पाए जाने पर शासन उनसे रिकवरी भी करेगा, ने अपात्र लोगों की सांसें भी सुखा रखीं हैं.

जिलापूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा

जानकारी के अनुसार जिले में अब तक करीब 5 हजार कार्डधारकों ने स्वेच्छा से जिलापूर्ति कार्यालय में अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है. अभी इनकी संख्या दस हजार पहुंचने की उम्मीद है. जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि अब तक शासन की मंशा के अनुरूप किसी पर दबाव नहीं डाला गया है. मौजूदा समय मे अपात्र कार्डधारक स्वेच्छा से 2014 की गाइडलाइन के अनुरूप खुद ही अपना राशनकार्ड सरेंडर कर रहे हैं. अपात्रों के राशनकार्ड सरेंडर करने से गरीब पात्रों के राशनकार्ड बनने की संभावना बढ़ गई है.

जिलापूर्ति कार्यालय के बाहर और अंदर मंगलवार को लगी ये भीड़ कभी राशनकार्ड बनवाने के लिए परेशान थी. आज यही लोग स्वेछा से अपने को अपात्र घोषित कर अपना राशनकार्ड जल्द से जल्द सरेंडर करना चाह रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि जल्द ही राशनकार्ड धारकों के पात्रता की जांच की जाएगी और अपात्रों से रिकवरी भी की जाएगी. अपुष्ट तथ्यों के आधार पर की जा रही इन चर्चाओं का असर दिखा. जो काम सालों से विभागीय अधिकारी नहीं कर सके, वह रातोंरात हो गया. अपात्रों ने बड़ी संख्या में अपना कार्ड सरेंडर करना शुरू कर दिया.

पात्रों को मिलेगा मौका : सिद्धार्थनगर जिला ही नहीं पूरे प्रदेश में राशनकार्ड धारकों की संख्या इतनी बढ़ गई थी कि पात्र गरीबों का नया कार्ड नहीं बन पा रहा था. जिम्मेदार अपात्र अमीरों का कार्ड निरस्त करना चाहते थे लेकिन उनके असर रसूख के आगे बेबस थे. अब वही लोग जो 2014 के गाइड लाइन के अनुसार अपात्र हैं. वे किसी तरह अपना कार्ड निरस्त कराने में जुट गए हैं.

कार्डों के सत्यापन कराने की बात से लोग खुश : उत्तर प्रदेश सरकार के कार्डों के सत्यापन करने की बात से गरीब और पात्र लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि सरकार की गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का अवैध लाभ लेने के लिए अपात्र अमीरों ने राशनकार्ड बनवा लिया था. अब सरकार के सत्यापन करने के डर से वे सभी अपना कार्ड जमा कर रहे हैं.

पढ़ेंः पीएम किसान सम्मान निधि ले रहे 3665 अपात्र किसानों को जारी हुआ नोटिस

जिलापूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र ने बताया कि अब तक जिले में करीब 5 हजार कॉर्ड धारकों ने अपना कार्ड सरेंडर किया है. किसी भी कार्डधारक पर दबाव बनाकर राशनकार्ड सरेंडर नहीं कराया जा रहा है. 2014 की शहरी और ग्रामीणों के राशन कार्ड जारी करने की गाइडलाइन बाहर चस्पा कर दी गई है. उसके अनुसार जो अपने को अपात्र पाता है, वह अपना कार्ड स्वेछा से सरेंडर कर रहा है. उन्होंने बताया कि राशनकार्ड के सत्यापन के लिए टीमें बनाई गईं हैं. जिसका कार्ड अपात्र पाया जाएगा, उस पर वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है. रिकवरी को लेकर चल रही बातें निराधार हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 24, 2022, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.