ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में करंट लगने से 2 लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से झुलसा

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 5:20 PM IST

घटना शाहजहांपुर के थाना पुवायां क्षेत्र के लखौआ गांव की है. यहां भोला किसान ने खेत की फसल की सुरक्षा के लिए चारों तरफ तार लगवाए थे. इतना ही नहीं जानवरों से फसल को बचाने के लिए उसने तारों में करंट छोड़ दिया था. सोमवार सुबह गांव के ही रहने वाले अरविंद जब शौच के लिए खेत में गए तो करंट की चपेट में आ गए. इसी बीच उसे बचाने के लिए आया अंकित और शोभित भी करंट की चपेट में आ गए. मौके पर दो जानवरों की भी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई.

2 लोगों की मौत
2 लोगों की मौत

शाहजहांपुर: जिले के थाना पुवायां क्षेत्र के लखौआ गांव में फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेतों में लगाए गए तार में करंट दौड़ जाने से बड़ा हादसा हो गया. करंट की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के बाद गांव वालों ने जमकर हंगामा काटा. फिलहाल पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.


घटना थाना पुवायां क्षेत्र के लखौआ गांव की है. यहां भोला किसान ने खेत की फसल की सुरक्षा के लिए चारों तरफ तार लगवाए थे. इतना ही नहीं जानवरों से फसल को बचाने के लिए उसने तारों में करंट छोड़ दिया था. सोमवार सुबह गांव के ही रहने वाले अरविंद जब शौच के लिए खेत में गए तो करंट की चपेट में आ गए. इसी बीच उसे बचाने के लिए आया अंकित और शोभित भी करंट की चपेट में आ गए. मौके पर दो जानवरों की भी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. आनन-फानन में तीनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने अंकित और अरविंद को मृत घोषित कर दिया. जबकि शोभित को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. युवकों की मौत के बाद गांव वालों ने खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा. ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस ने भोला नाम के खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इस मामले में सीओ पुवाया बीएस वीर कुमार का कहना है कि पुवायां थाना क्षेत्र में एक बेहद ही दुखद घटना सामने आई है, यहां 2 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है. इस मामले में खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर के आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- ट्रैक्टर से छू गई हाईटेंशन लाइन, खाद उतार रहे एक मजदूर की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.