ETV Bharat / state

11 लाख की ज्वैलरी के साथ बावरिया गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार..

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 8:16 PM IST

शाहजहांपुर जिले में पुलिस की एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान बावरिया गिरोह के 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिर अंतरराज्यीय चोर हैं.

11 लाख की ज्वैलरी के साथ बावरिया गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार
11 लाख की ज्वैलरी के साथ बावरिया गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार

शाहजहांपुर : जिले में पुलिस की एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान बावरिया गिरोह के 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिर अंतरराज्यीय चोर हैं. पुलिस ने शातिरों के पास से लगभग 11 लाख रुपये की कीमत की ज्वैलरी और भारी तादाद में अवैध असलहा बरामद किए हैं.

मामला रोजा थाना क्षेत्र का है, जहां शनिवार की देर रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और मुठभेड़ में 2 अंतरराज्यीय चोरों को धर दबोचा. बता दें, कि शाहजहांपुर जनपद में लगभग एक हफ्ते पहले ज्वैलरी की दुकान में कुछ नकाबपोश लोगों ने लूटपाट की थी. घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

11 लाख की ज्वैलरी के साथ बावरिया गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार

चोरी की घटना का पर्दाफॉस करने के लिए एसओजी की टीम को लगाया गया था. कल देर रात एसओजी टीम को सूचना मिली थी, कि बावरिया गिरोह के कुछ सदस्यों ने चोरी की गई ज्वैलरी को जमीन में दबा दिया है. सभी शातिर उस चोरी के सामान को निकालने जा रहे हैं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ली. जिसके बाद गिरोह के 2 शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया, कि थाना रोजा क्षेत्र में एक हफ्ते पहले ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी हुई थी. चुराई गई ज्वैलरी को चोरों ने जमीन में कहीं छुपा दिया था. कल देर रात बावरिया गैंग के 2 बदमाश उस ज्वैलरी को निकालने आए थे. एसओजी ने जब बदमाशों की घेराबंदी की, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. लेकिन एसओजी ने घेराबंदी करके दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मौके से सोने-चांदी के आभूषण और असलहा बरामद हुए हैं.

इसे पढ़ें- ओवैसी बोले- नरेंद्र मोदी आशीष के अब्बाजान को कैबिनेट से क्यों नहीं निकाल रहे?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.