ETV Bharat / state

अनोखे अंदाज में लोगों को जागरुक कर रहा 'आक्सीजन ब्वॉय'

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 8:38 AM IST

लोगों को जागरुक कर रहा 'आक्सीजन ब्वॉय'.
लोगों को जागरुक कर रहा 'आक्सीजन ब्वॉय'.

यूपी के भदोही में प्रयागराज का रहने वाला युवक अतुल अनोखे अंदाज में लोगों को पेड़ न काटने और वृक्षारोपण के लिए जागरुक कर रहा है. उसके इस प्रयास के बाद लोग उसे ऑक्सीजन ब्वाय कह कर बुलाने लगे है. अतुल का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में पेड़ों की कटाई ऐसे ही जारी रही और पेड़ नहीं लगाए गए तो हमको ऑक्सीजन भी खरीदनी होगी.

भदोही: जनपद में एक युवक पेड़ लगाने और पेड़ों को न काटने के लिए लोगों को अलग तरीके से जागरूक कर रहा है. युवक अतुल अपने मुंह में ऑक्सीजन मास्क और पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर रखकर लोगों को बता रहा है कि अगर इसी तरह पेड़ों की कटाई जारी रही तो आने वाले दिनों में लोगों को ऑक्सीजन तक खरीदनी पड़ेगी.

लोगों को जागरुक कर रहा 'आक्सीजन ब्वॉय'.
लोगों को जागरुक कर रहा 'आक्सीजन ब्वॉय'.

अनोखे अंदाज में लोगों को जागरुक कर रहा है अतुल
युवक अतुल मिश्रा मुंह में ऑक्सीजन मास्क ,पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर के जैसा प्रतिरूप लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है. उसके इस प्रयास के बाद लोग उसे ऑक्सीजन ब्वाय कह कर बुलाने लगे है. यह युवक मूल रूप से प्रयागराज जिले के बरौत का रहने वाला है, जो भदोही सहित आसपास के कई जिलों में लोगों को अलग अंदाज में पेड़ लगाने और पेड़ों को न काटने को लेकर जागरूक कर रहा है. अतुल मिश्रा लोगों की दुकानों पर और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पिछले 4 महीने से जागरूक कर रहा है. अतुल का यह प्रयास काबिले तारीफ है क्योंकि जिस तरह से इस समय बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हो रही है ऐसे में पौधारोपण के लिए लोगो को जागरूक करने का अतुल का यह प्रयास सराहनीय है.

इसे भी पढ़ेंः- दोबारा कोरोना संक्रमण बढ़ने पर लोगों को फिर सताने लगा लॉक डाउन का डर

करना होगा सबको प्रयास

अतुल का कहना है कि आज हम जिस तरह से पानी को खरीद कर पी रहे हैं, उसी तरह अगर आने वाले दिनों में पेड़ों की कटाई ऐसे ही जारी रही और पेड़ नहीं लगाए गए तो हमको ऑक्सीजन भी खरीदनी होगी.इतना ही नहीं इसी तरह ऑक्सीजन सिलेंडर अपनी पीठ पर लादकर रखना पड़ेंगा. आज देश के कई महानगरों में वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा है, इसकी बड़ी वजह पेड़ों की कटाई होना है. ऐसे में हम सभी को वृक्षारोपण के लिए जागरूक होना होगा और सबको प्रयास करने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.