ETV Bharat / state

ज्ञानपुर भदोही मार्ग पर ट्रैक्टर-ऑटो की जोरदार भिड़ंत में तीन की मौत, दो घायल

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 8:41 AM IST

भदोही में मंगलवार को रात में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भदोही
भदोही

भदोही: ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के भदोही ज्ञानपुर मार्ग पर सिंहपुर गांव के पास मंगलवार रात में ट्रैक्टर ऑटो की जोरदार भिड़ंत में ऑटो में सवार 5 लोगों में 3 की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती पहुंच गए और स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य में जुट गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर को पुलिस थाने ले आई. ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है.

बता दें कि ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के भदोही ज्ञानपुर मार्ग पर रात में गोपीगंज से ज्ञानपुर की ओर आ रहे ऑटो में सवार 5 लोग जैसे ही सिंहपुर गांव के पास पहुंचे कि ज्ञानपुर से गोपीगंज की तरफ जा रही ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए. ऑटो में सवार 5 लोगों में 3 की मौत हो गई. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में सुनील कुमार पांडे निवासी सिंहपुर, तनु श्रीवास्तव निवासी पुरानी बाजार ज्ञानपुर और डूडा विभाग में चपरासी पद पर तैनात मुरलीधर दुबे की मौत हो गई. मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घटना की जैसे ही लोगों की जानकारी हुई जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई. हर शख्स घटना की जानकारी ले रहा था.

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि घटना में मुरलीधर दूबे, सुनील पांडे और तनु श्रीवास्तव की मौत हो गई है. 2 की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैक्टर को पकड़कर थाने ले जाया गया है. ट्रैक्टर चालक की पहचान होने के बाद उसकी गिरफ्तारी की जाएगी और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि ज्ञानपुर नगर क्षेत्र के निवासी 3 युवकों की मौत होने के बाद ज्ञानपुर नगर में सन्नाटा पसरा रहा. लोग जिला अस्पताल की ओर भागते हुए दिखाई पड़े. रास्ते में जो भी मिल रहा था, उससे घटना के बारे में जानकारी ले रहे थे. लेकिन, जब तक अस्पताल नहीं पहुंच गए, तब तक उन्होंने राहत की सांस नहीं ली. जब अस्पताल पहुंचे तो परिजनों को रोता देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं.

यह भी पढ़ें: Lucknow News : गैराज में लगी आग, चार गाड़ियां जलकर खाक, लाखों रुपये का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.