ETV Bharat / state

भदोही में जनप्रतिनिधियों के निरीक्षण से खुली पोल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 12:58 PM IST

Etv Bharat
जनप्रतिनिधियों के निरीक्षण की खुली पोल

भदोही में बाढ़ के पानी से ग्रामिण परेशान है. एक तरफ जनप्रतिनिधी बाढ़ बचाव की सभी तैयारीयां पूरी बता रहे है, वहीं ग्रामिणों का आरोप है कि,जिला प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. बेजुबान पशुओं को खाने का चारा नहीं मिल पा रहा है.

भदोही: जनपद के तटवर्ती इलाके में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण आई बाढ़ से जहां एक ओर लोग परेशान हैं तो वहीं सबसे बड़ी चिंता का विषय पशुओं के खाने का चारा है. जिला प्रशासन का दावा है कि बाढ़ बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पशुओं के लिए चारा भी रख लिया गया है. लेकिन, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जब जनप्रतिनिधि निरीक्षण करने गए तो ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा बताई.

ग्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन से खाद्य सामग्री मिल रही है. लेकिन, बेजुबान पशुओं को खाने का चारा नहीं मिल पा रहा. इससे पशु बीमार होकर मर भी सकते हैं. ग्रामीणों की पीड़ा सुनते ही जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर प्रसाद ने तत्काल फोन पर बातचीत कर जिलाधिकारी से पशुओं को चारा उपलब्ध कराने की मांग की.

ग्रामीण ने दी जानकारी
ज्ञात हो कि लगातार गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण तटवर्ती इलाके कुनिया, सीतामढ़ी, धनतुलसी, कला तुलसी, हरीरामपुर सहित दर्जनों गांवों में गंगा का पानी पहुंचने से लोगों के समक्ष समस्या खड़ी हो गई है. अपनी जान बचाने के साथ साथ अपने मवेशियों की जान बचाने को लेकर ग्रामीण काफी चिंतित है. बता दें कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जनप्रतिनिधियों के निरीक्षण किए जाने पर ग्रामीणों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है. लेकिन, बेजुबान पशुओं के लिए कोई व्यवस्था न होने के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण काफी परेशान हैं.

इसे भी पढ़े-बाढ़ से सुरक्षा के लिए वन विभाग ने बनाई योजना, 180 स्थलों पर रोपे जाएंगे 13 लाख पौधे

पीड़ित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से बेजुबान पशुओं को चारा उपलब्ध कराने और उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की लगातार मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. हम सभी इस समय काफी डरे हुए है. व्यवस्था न होने के कारण परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं.

जिला प्रशासन लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही पशुओं को चारा उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है. लेकिन, यह दावा फेल नजर आते हुए दिखाई दे रहा है. जब जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता कला तुलसी गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं. ग्रामीणों की पीड़ा सुनते ही मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता ने तत्काल जिला अधिकारी को फोन लगाकर पशुओं की खाने की व्यवस्था कराने की मांग की.


यह भी पढ़े-बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बनें चौकियां, दवाई के साथ पोर्टेबल टॉयलेट की हो व्यवस्था : रविंद्र जायसवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.