ETV Bharat / state

कश्मीरी पंडितों के सुरक्षा के लिए आप ने किया प्रदर्शन, पीएम के नाम भेज पत्र

author img

By

Published : Jun 5, 2022, 10:40 PM IST

जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हो रही हत्याओं के खिलाफ आम आदमी पार्टी के जिला संगठन प्रभारी जयप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया.

आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी

भदोही: जम्मू-कश्मीर में हो रही कश्मीरी पंडितों की हत्याएं को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला संगठन प्रभारी जयप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में रविवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया. साथ ही डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर उनके सुरक्षा की मांग की गई और कहा की अगर सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही तो इस्तीफा दे दें.

इस दौरान जयप्रकाश पांडेय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ आज भी वही हो रहा है, जो 90 के दशक में उनके साथ हुआ था. उन्हें घरों, दफ्तरों और सड़कों पर निशाना बनाया जा रहा है. उनकी हत्याएं की जा रही हैं. लेकिन इस दिशा में सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. आप के निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एक महीने में कई लोगों को टारगेट किया जा रहा है. इसमें राहुल भट्ट, रियाज अहमद, सैफुल्लाह कादरी, अमरीन भट्ट और शिक्षिका रजनी बाला और बैंक मैनेजर विजय कुमार शामिल हैं, जिनकी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस तरह की घटनाओं से कश्मीरी पंडित डरे हुए हैं. वह वहां से पलायन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- हाथरस में मारुति वैन के पलटने से 3 की मौत 5 घायल

पार्टी के भदोही विधानसभा के प्रत्याशी रहे और विधानसभा प्रभारी कलाधर दुबे केडी ने कहा कि वह अपने रोजी, रोजगार और व्यापार को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में वहां के हालात में सुधार के लिए व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए जाएं. आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.