ETV Bharat / state

भदोही: ग्रामीणों को बांटे गए डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड, दी गई योजना संबंधित जानकारी

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 7:06 AM IST

भदोही में डिजिटल स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के तमाम उच्च अधिकारी और नेता उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के दौरान सभी ने नारी उत्थान पर विशेष जोर दिया.

Bhadohi news
डिजिटल स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया.

भदोही: जिले के दो तहसील के अन्तर्गत आठ गांव के ग्रामीणों के बीच स्वामित्व योजना के तहत डिटिजल प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किया गया. प्रॉपर्टी कार्ड जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के हाथों से पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. उक्त योजना की निगहबानी स्वयं प्रधानमंत्री ने डिजिटल माध्यमों से की. बेव लिंक के माध्यम से प्रधानमंत्री देश के हर हिस्से में वितरण प्रक्रिया पर नजर रखे रहे. इस कार्यक्रम में विभिन्न उच्चाधिकरियों और नेताओं की उपस्थिति में ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड के डिजfटल वितरण किया गया.

बता दें, अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना के अन्तर्गत जनपद भदोही विकासखंड ज्ञानपुर ग्राम पंचायत जड्डूपुर में जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के अंतर्गत रविवार को विकासखंड ज्ञानपुर के ग्राम पंचायत राम का पुरा में सांसद रमेश चंद्र बिंद द्वारा "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया. केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा एवं शिक्षा के संबंध में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. इसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना, महिला हेल्पलाइन नंबर, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, वन स्टॉप सेन्टर व पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन के बारे में जानकारी दी गई.

हर वर्ग के महिला उत्थान के योजनाएं संचालित

"बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम में समान लैंगिक अनुपात के बारे में उपस्थित समूह को जागरूक किया गया. इस दौरान कहा गया कि घर में बेटा-बेटी के बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए. समाज में समान लैंगिक अनुपात रहना चाहिए. यूपी में ग्रामीण स्तर तक बालिका की सुरक्षा एवं शिक्षा हेतु तमाम योजनाएं व कानून संचालित हैं. यह हर वर्ग के लिए है, जिसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.