ETV Bharat / state

UP NIKAY CHUNAV 2023 : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, सपा, बसपा और कांग्रेस के पास नहीं है कोई मुद्दा

author img

By

Published : May 8, 2023, 5:32 PM IST

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

भदोही जिले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक निकाय चुनाव को लेकर आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस जमकर निशाना साधा.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

भदोहीः जिले में निकाय चुनाव को लेकर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे. साथ ही केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता को साधने की कोशिश की. ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, कांग्रेस के शासन में यह कभी संभव नहीं हो पाया. आज सपा, बसपा और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, जिससे उनके नेता चुनाव में निकल नहीं रहे हैं.

बता दें कि भदोही के गोपीगंज मे पहुंचे डिप्टी सीएम विजय पाठक ने कहा कि 'मोदी सरकार ने पल भर में धारा-370 हटाने का, बिना भेदभाव मुस्लिम बहनों के हित में तीन तलाक का कानून बनाने का काम किया. कांग्रेस प्रभु राम के अस्तित्व पर ही सवाल कर रही थी, हमारी सरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवा रही है. यही नहीं सरकार 80 करोड़ देशवासियों को राशन मुहैया कराने के साथ विकास के नए आयाम हासिल कर रही है'.

सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'तब के समय में अराजकता का माहौल होता था. सपा ने अपराधियों को सींचने और पल्लवित करने का काम किया, लेकिन योगी सरकार में माफिया भय में हैं, व्यापारी सुरक्षित और स्वतंत्र हैं. आम जनता के बीच आज भयमुक्त वातावरण कायम हुआ है. भदोही जिले के गोपीगंज नगर पालिका अंतर्गत रामलीला मैदान में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी कैंडिडेट के समर्थन में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ बीजेपी की लहर चल रही है. विपक्षी दलों के नेता चुनाव प्रचार के लिए ही नहीं निकल रहे हैं, क्योंकि उनके पास आज कोई मुद्दा ही नहीं है.

पढ़ेंः बाराबंकी में सीएम योगी बोले, ये चुनाव सपा, बसपा और कांग्रेस के कचरे को साफ करने का है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.