ETV Bharat / state

ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 6:58 AM IST

ि
ि

भदोही के जीवन मीता अस्पताल (Bhadohi Jeevan Meeta Hospital) में ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई. जबकि बच्चे को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

परिजन और सीएमओ ने बताया.

भदोही: जनपद के भदोही थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों से मामले की जानकारी ली. अस्पताल में महिला की मौत की सूचना पर सीएमओ डॉक्टर संतोष चक भी अस्पताल पहुंच गए. सीएमओ ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का परिजनों को आश्वासन दिया.

पूरा मामला भदोही थाना क्षेत्र के चौरी रोड ब्लॉक स्थित जीवन मीता अस्पताल का है. यहां क्षेत्र के मड़ियाहूं निवासी सत्येंद्र पटेल (30) अपनी गर्भवती पत्नी निशा पटेल को 11 नवंबर को जीवन मीता अस्पताल लेकर पहुंचे थे. सत्येंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि यहां चिकित्सकों ने उनकी पत्नी को डिलीवरी के लिए ऑपरेशन करने की बात कही. साथ ही ऑपरेशन करने में गारंटी भी ली गई. उनकी पत्नी का ऑपरेशन किया गया. लेकिन 13 नवंबर को उनकी पत्नी की मौत हो गई. उनकी पत्नी की मौत के बाद अस्पताल से चिकित्सक समेत प्रबंधक भाग निकले. इसके बाद उनके परिजनों ने शव लेकर अस्पताल के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही बच्चे को दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. सूचना पर चौकी प्रभारी महेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों से बात कर मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया.

सूचना पर सीएमओ डॉक्टर संतोष चक भी चिकित्सकों की टीम लेकर अस्पताल पहुंच गए. सीएमओ ने पीड़ित परिजनों से बात कर अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों से उनका हाल-चाल जाना. इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में पहुंचाया गया. सीएमओ ने पीड़ित परिजनों को अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन हंगामा शांत कर वापस घर लौट गए. इस पूरे मामले में सीएमओ डॉक्टर संतोष चक ने बताया कि जीवन मीत हॉस्पिटल में सोमवार की शाम एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी. इस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. इस मामले में नाराज परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था. उन्होंने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें- लखनऊ दारोगा हत्या मामले में पत्नी का बड़ा खुलासा : बोली- पति के कई लड़कियों से थे अवैध संबंध, घर पर लाते थे प्रॉस्टिट्यूट

यह भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में लूटः चलती ट्रक का रस्सी और तिरपाल काट कर माल उड़ा ले गए बदमाश, ड्राइवर को नहीं लगी भनक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.