ETV Bharat / state

लॉकडाउन: भदोही में बीजेपी विधायक ने गरीबों को बांटा खाद्यान्न

author img

By

Published : Apr 25, 2020, 6:27 PM IST

यूपी के भदोही जिले में बीजेपी विधायक दीनानाथ भास्कर ने गरीबों में खाद्य सामग्री वितरित करवाई. साथ ही वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया. बीजेपी विधायक ने इस दौरान कहा कि सभी लोग घर से तब ही बाहर निकलें, जब कोई बहुत जरूरी काम हो.

भदोही ताजा समाचार
जनप्रतिनिधियों ने गरीबों को बांटा खाद्यान्न

भदोही: जिले की औराई विधानसभा सीट से विधायक दीनानाथ भास्कर और ग्राम प्रधान मधुकर मिश्रा के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ग्राम सभा परानापुर प्राथमिक विद्यालय में गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित की गई. बता दें कि जिसमें आटा, चावल, दाल, आलू, प्याज व मसाला तेल सामग्री उपलब्ध कराई गई.

गरीबों को बांटी गई खाद्य सामग्री
साथ ही विधायक दीनानाथ भास्कर द्वारा सभी लोगों से अपील की गई कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूरी बनाए रहे. साथ ही कहा कि कहीं निकलना हो तो गमछे या मास्क लगाकर ही निकले. साथ ही बीजेपी विधायक ने कहा कि बहुत जरूरी काम हो, तभी लोग घर से बाहर निकलें.

पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने भी बांटी राहत सामग्री
साथ ही औराई क्षेत्र के ग्राम सभा बर्नोली में समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य धनंजय दुबे के आवास पर भी गरीब, असहाय लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई, जिसमें विधायक दीनानाथ भास्कर द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दूरी बनाकर बारी- बारी से गरीब परिवार के लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की. बता दें कि करीब 150 लोगों को राशन सामग्री का पैकेट वितरित किया गया.

इसे भी पढ़ें: यूपी के 57 जिलों में फैला कोरोना, 1664 संक्रमित, 25 की मौत

वहीं इस मौके पर खंड विकास अधिकारी औराई श्याम जी आलोक मिश्रा, धनंजय दुबे, संतोष तिवारी, चुन्नू दुबे, बबलू दुबे, गजेंद्र दुबे, दीपक तिवारी, अनिल मिश्रा, विपिन दुबे, नितिन दुबे आदि लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.