ETV Bharat / state

भदोही के एसडीएम हुए कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 5:39 PM IST

भदोही एसडीएम कोरोना पॉजिटिव
भदोही एसडीएम कोरोना पॉजिटिव

यूपी के जौनपुर और बस्ती के एसडीएम के बाद मंगलवार की रात भदोही एसडीएम की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई. एसडीएम ने बुखार की बात कहते हुए खुद को प्रयागराज स्थित घर में होम क्वांरटाइन होने की बात कही. भदोही में मंगलवार को सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

भदोही: जौनपुर और बस्ती के एसडीएम के बाद मंगलवार की रात भदोही एसडीएम की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई. एसडीएम ने बुखार की बात कहते हुए खुद को प्रयागराज स्थित घर में होम क्वांरटाइन होने की बात कही. भदोही में मंगलवार को सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

एसडीएम के ससुर भी कोरोना पॉजिटिव
जिले में जिन सात लोगों की रिपोर्ट आई थी. उसमें भदोही के एसडीएम के 70 वर्षीय ससुर भी थे. वे गत दिनों भदोही अपनी कार की सर्विस कराने आए थे. उस दौरान एसडीएम आवास पर रुके थे. उनकी तबियत खराब देख एसडीएम ने शहर स्थित महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भेजकर छह जुलाई को उनका सैम्पल जांच के लिए भिजवाया था. रिपोर्ट आने के पहले ही वे अपने घर प्रयागराज चले गए थे.

तबियत में है सुधार
सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात एसडीएम भदोही की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे उन्हें अवगत करा दिया गया है. उधर, एसडीएम ने बताया कि तबीयत खराब होने पर 12 जुलाई को सैम्पल दिया था, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात से इनकार किया. कहा कि ससुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मुझे केवल बुखार है. प्रयागराज स्थित घर पर दो-तीन दिनों से हूं. फैमिली डॉक्टर से उपचार कराया जा रहा है. अब बुखार से काफी हद तक राहत मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.