ETV Bharat / state

मरीज ले जाने का दाम 300 रुपये, वायरल हुआ वीडियो

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:09 PM IST

भदोही में 108 एंबुलेंस कर्मी का महिला मरीज को घर छोड़ने के नाम पर खुलेआम सुविधा शुल्क लिए जाने वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो पर अधिकारियों ने कहा की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

रिश्वत मांगने का आरोप.
रिश्वत मांगने का आरोप.

भदोहीः पूरा मामला ज्ञानपुर के डिघ ब्लॉक के इनार गांव का है. यहां एक महिला मरीज को 16 फरवरी को 108 एंबुलेंस से उसके घर छोड़ा गया. आरोप है कि महिला को घर छोड़ने के बाद उसके परिवार से सुविधा शुल्क के नाम पर पैसों की डिमांड की गई. इस पर घरवालों ने कहा कि ये तो सरकार की निशुल्क योजना है. इस पर एंबुलेंस में बैठी महिला आशा कर्मी ने कहा कि कुछ तो देना पड़ेगा. वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने एंबुलेंस कर्मी को पांच सौ रुपये का नोट दिया. इस पर एंबुलेंस कर्मी ने दो सौ रुपये वापस कर दिया.

रिश्वत मांगने का आरोप.

सीएमओ ने बताया कि 108 एंबुलेंस के चालक कृष्णा और अनुज ने पैसों की डिमांड की है. इसमें इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए इनकी संस्था जिवी को कहा गया है. साथ ही आशा कर्मी कमला जायसवाल के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार को भी इस पूरे घटनाक्रम के बारे में लिखित रूप से बताया जाएगा. ताकि ऐसी संस्था और उनके कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.