संतकबीरनगर: जिले में बकरी चराने गई तीन बच्चियों की बरसाती नाले में डूबने से मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने किसी तरह नाले से बच्चियों के शवों को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने पर जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
क्या है पूरा मामला
- मामला दुधारा थाना क्षेत्र के परसोहिया गांव का है.
- गांव के किनारे स्थित नाले के पास सुमन (12), प्रीति(10) और सुनैना (10) बकरी चराने के लिए गई हुई थी.
- नाले में पानी भरा देख तीनों बच्चियां नहाने के लिए बरसाती नाले में उतर गईं.
- इसी दौरान नाले में डूबने के कारण तीनों बच्चियों की मौत हो गई.
- करीब 1 घंटे बाद घटना की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.
- परिजनों ने इसकी सूचना दुधारा थाने की पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.
- परिजनों के मना करने के बाद भी पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे परिजनों को सौंपा.
- घटना की जानकारी होने पर एसडीएम प्रेम प्रकाश भी मौके पर पहुंच गए.
- उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया.
- घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.