ETV Bharat / state

आजमीन-ए-हज को दी गई डिजिटल हज ट्रेनिंग, बताईं ये खास बातें

author img

By

Published : May 31, 2022, 7:15 PM IST

खुद्दाम-ए-हज समिति द्वारा हज-2022 को जाने वाले आजमीन-ए-हज के लिए मंगलवार को नगर के पीरखांपुर मोहल्ले में स्थित मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म में डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्हें हज के हर एक अरकान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

etv bharat
खुद्दाम-ए-हज समिति

भदोहीः जिले के पीरखांपुर मोहल्ले में स्थित मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म में मंगलवार खुद्दाम-ए-हज समिति ने डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस आयोजन का मुख्य उद्देशय हज-2022 को जाने वाले आजमीन-ए-हज लोगों को प्रशिक्षण देना था. इस दौरान मुकद्दस सफर-ए-हज पर जाने वाले जनपद के सभी जायरीनों को प्रोटेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें हज के हर एक अरकान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

हज ट्रेनर मौलाना हाजी नजम अली खां ने बताया कि हज जिस्मानी और जेहनी तौर पर मुश्किल तलब अमल है. इसमें सब्र की जरूरत होती है. लिहाजा अपने आपको इसके लिए तैयार कर लें. उन्होंने कहा कि हज के दौरान पढ़ी जाने वाली दुआएं याद कर लें. हूजूम से अपनी और अपने साथियों की रकम और सामान की हिफाजत करें. लिफ्ट व ऑटोमेटिक सीढियों पर चढ़ना सीख लें. कम खाएं और सेहत का खास ख्याल रखें. मौलाना ने कहा कि सफर-ए-हज के दौरान कच्चा अनाज तेल, मिर्च-मसाला न ले जाएं. पोस्ता( खसखस) का दाना वहां ले जाना जुर्म है. नशे का कोई भी सामान, किसी तरह की बड़ी तस्वीर, धारदार हथियार जैसा दिखने वाला सामान न ले जाएं. मौलाना अब्दुस्समद जियाई, खुद्दाम-ए-हज समिति के अध्यक्ष और जिला हज ट्रेनर हाजी आजाद खां, हाजी वलीउल्लाह खां ने भी हज के अरकान की जानकारी दी.

पढ़ेंः ज्ञानवापी वीडियो लीक मामला: कोर्ट ने महिला वादियों से कमीशन का वीडियो साक्ष्य लेने से किया इंकार

यूपी हज समिति के सदस्य सरवर सिद्दीकी, उ.प्र.राज्य हज समिति के सदस्य हाजी अमानुल्लाह अंसारी एडवोकेट व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल का स्वागत किया गया. वहीं, भदोही के समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की तरफ से सभी आजमीन-ए-हज को तसवीह, मास्क, महिला को स्कार्प व पुरुषों को मौलाना रुमाल दिया गया. उसे लेकर विधायक की पत्नी सीमा बेग व उनके पुत्र जईम बेग उर्फ सैफी पहुंचे थे. अंत में खुद्दाम-ए-हज समिति के संरक्षक हाजी शाहिद हुसैन अंसारी ने जिले से मुुकद्दस सफर-ए-हज पर जाने वाले सभी जायरीनों को मुबारकबाद दी.

इस मौके पर मुमताज आलम अंसारी, मौलाना सोहैब आलम नदवी, हाजी इमाम बेग, हाजी शेख हबीबुल्लाह, हाजी जाहिद अली अंसारी, हाजी अनीस अहमद अंसारी, मौलाना रजब अली, गुडलक अंसारी, इश्तियाक अंसारी गुड्डू, तौफिक बेग व जाहिद अंसारी बाबार आदि से मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.