ETV Bharat / state

यूटूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति ने दूसरे युवक से कराई थी शादी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 9:06 AM IST

संत कबीर नगर में बुधवार की रात मशहूर यूटूबर मालती चौहान (Death of YouTuber Malti Chauhan) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उनके पति ने यूटूबर की शादी एक अर्जुन नाम के युवक से करा दी थी.

G
G


संत कबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में मशहूर यूटूबर मालती चौहान की बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. यूटूबर के मौत की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. यूटूबर की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य कानूनी कार्रवाई में जुट गई.

ि
संत कबीर नगर में यूटूबर मालती चौहान की मौत पर लगी भीड़.

दरअसल, बहुत ही कम समय मे रील के माध्यम से मशहूर यूटूबर मालती चौहान ने ख्याति प्राप्त कर ली थी, लेकिन बुधवार की रात उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर महुली पुलिस दंग रह गई. बता दें कि सोशल मीडिया पर मालती चौहान और उनके पति विष्णु राज से विवाद का वीडियो महीनों से दोनों लोगों द्वारा डाला जा रहा था. पति-पत्नी का यह विवाद चर्चा का विषय बन गया था. इसी दौरान बताया जा रहा है कि विष्णु ने अपनी पत्नी मालती की शादी एक अर्जुन नाम के युवक से करा दी थी. यूटूबर मालती चौहान की मौत की सूचना पर उनके घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

ि
यूटूबर मालती चौहान के शव का पंचनामा कराती पुलिस.

बता दें कि मालती चौहान एक गरीब परिवार से थी, लेकिन अपने पति के साथ यूट्यूब पर गाना बनाते हुए लोगों में काफी मशहूर हो गयी थी. इस दौरान पति-पत्नी दोनों यूट्यूब से खूब पैसे भी कमा रहे थे. इस पूरे मामले में महुली एसओ अनिल सिंह ने बताया कि मालती चौहान के मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- बेटी का हाथ पीला होने से पहले पिता की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, बाइक सवार दबंगों ने वारदात को दिया अंजाम

यह भी पढ़ें- हाथरस में 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.