ETV Bharat / state

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले, ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण है ड्रामेबाजी

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 7:36 AM IST

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि वह ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से धर्मांतरण पर विश्वास नहीं करते हैं. चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी की यह ड्रामेबाजी है.

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले.

संभल: यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. सांसद ने कहा कि वह ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से धर्मांतरण पर विश्वास नहीं करते हैं. सांसद ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह इस तरह की ड्रामेबाजी करते हैं. इसके बाद उसे मुसलमानों का नाम दे देते हैं.

अपने बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण के सवाल पर कहा कि वह इसमें बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते हैं. क्योंकि इस तरह के ड्रामेबाजी वह खुद ही कराते हैं. इसे कराने के बाद उसे मुसलमानों का नाम दे देते हैं. इस देश के अंदर न कोई इस तरह से कर रहा है और न ही कोई कर सकता है.

सपा सांसद ने कहा कि अगर कोई धर्म परिवर्तन करना चाहता है, तो वह खुलेआम कर सकता है. इस पर कोई पाबंदी नहीं है. इस तरह से धर्मांतरण पर घेरकर हालात पर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है. सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी ने देश के लिए कुछ नहीं किया है. बीजेपी केवल हिंदू और मुस्लिम कर लोगों में नफरत फैला रखी है.

सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. ऐसे में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ऐसा कर रही है. लेकिन ऐसा होगा नहीं, भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार रही है. बीजेपी का नाम लिए बगैर सांसद ने कहा कि यह लोग फर्जी बातें कर हकीकत को नहीं मिटा सकते हैं. जबकि देश में हिंदू और मुस्लिम करने से विकास में गिरावट आई है. बता दें कि इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण का खेल चल रहा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इसे लेकर सख्त है. वहीं, संभल के सपा सांसद डॉ. बर्क ने भी इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

यह भी पढे़ं- Love Jihad: जमील ने शैलेन्द्र बनकर हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाया, कोर्ट मैरिज के दौरान खुली पोल तो किया गैंगरेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.