ICC World Cup 2023 में भारत की जीत के लिए दुआ कर रहे सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, शमी की भी तारीफ की

ICC World Cup 2023 में भारत की जीत के लिए दुआ कर रहे सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, शमी की भी तारीफ की
Shafiqur Rahman Burq Statement : क्रिकेट विश्व कप में भारत के अभी तक के प्रदर्शन से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क काफी खुश हैं. उन्होंने फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के लिए दुआ करने की बात कही है.
संभल: क्रिकेट विश्व कप में भारत के शानदार प्रदर्शन पर पूरा देश खुशी में झूम रहा है. 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिस पर संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारत के फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए दुआ करने की बात कही है. सांसद ने विश्व कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी की भी जमकर तारीफ की है.
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की है. उन्होंने टीम इंडिया को मुबारकबाद देते हुए कहा कि भारत ने जिस तरह से अभी तक प्रदर्शन किया है, वह काबिले तारीफ है. जिस तरह से भारत ने अभी तक सभी 10 मुकाबले में जीत दर्ज की है, ऐसे में वह फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के लिए दुआ करेंगे.
हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. बर्क ने भारतीय क्रिकेट टीम के जबरदस्त प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर सात विकेट लेकर भारत को फाइनल में प्रवेश दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की सपा सांसद ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. उनकी बदौलत भारत फाइनल मुकाबले में पहुंचा है.
वहीं सपा सांसद ने टीम के एकजुट प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. सपा सांसद ने पाकिस्तान की करारी शिकस्त पर कहा कि जो हार गया वह हार गया. हमें भारत की जीत के लिए दुआ करनी चाहिए और वह भारत की जीत के लिए दुआ करेंगे. आपको बता दें कि क्रिकेट विश्व कप में भारत ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारत में अपने सभी 10 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है.
इस विश्व कप में भारत का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. भारतीय टीम एकजुटता के साथ खेलते हुए दिखाई दी है और ऐसे में जिस तरह से भारतीय टीम मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है, उम्मीद की जा रही है कि इस बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब भारत की झोली में आएगा.
