ETV Bharat / state

शफीकुर्रहमान बर्क बोले, बीजेपी व आरएसएस नफरत के हालात पैदा कर रही, मुसलमान डरेगा नहीं

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 4:24 PM IST

संभल में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

संभल: एसपी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (SP MP Shafiqur Rahman Burke) ने एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस (BJP and RSS) पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी और आरएसएस देश में हिंदू-मुस्लिमों के बीच नफरत फैला रहे हैं. ऐसे में अब मुसलमान सोचने को मजबूर होगा. मुसलमानों ने देश की वफादारी में जिंदगी गुजार डाली लेकिन अब बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत की फिजा पैदा कर रहे हैं. मुसलमान न इनसे डरा है और न ही डरने वाला है.

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना.

संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर एसपी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान को लेकर टिप्पणी व्यक्त की जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है और उन्हें अपने वर्चस्व की कहानी को छोड़ देना चाहिए.

इस बयान पर एसपी सांसद ने कहा कि मुसलमान अल्लाह से डरता है और किसी से नहीं डरता है. मोहन भागवत हो या प्रधानमंत्री हों, हम तो अल्लाह से ही डरते हैं. हमने देश की वफादारी के साथ जिंदगी गुजारी है. हमनें जेलें काटी हैं, हमने सीने पर गोलियां खाई हैं, फांसी हुई है. देश को अंग्रेजों से बचाने के लिए सब कुछ किया है. हमने ढेरों कुर्बानियां दी हैं. हम नबर दो के नहीं हैं, हमन नंबर एक हैं. इंशाअल्लाह नंबर एक के ही रहेंगे.

संघ पर निशाना साधते हुए सपा सांसद ने कहा कि पता नहीं मोदी जी इनके इशारे पर काम करते हैं या उनकी पॉलिसी क्या है, जो कुछ भी है वह आपस में तय करें. मुसलमानों के साथ इंसानियत का सुलूक होना चाहिए. इस देश के रहने वाले इंसान हैं. हम भी इसी देश के हैं. भारत का मुसलमान भारत से मोहब्बत करता रहा है और हमेशा करता रहेगा. मुल्क के लिए किसी प्रकार की मुसीबत आएगी तो उसके लिए मुसलमान अपनी जान देने को तैयार रहेगा. मुसलमान देश को आगे बढ़ता देखना चाहता है और देश की तरक्की चाहता है. मुसलमान नहीं चाहता है कि देश के हालात खराब हों लेकिन बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत की फिजा पैदा कर रहे हैं.

जब आप हिंदू-मुस्लिम की नफरत यहां फैलाएंगे तो फिर मुसलमान अपने लिए कुछ सोचने को मजबूर होगा लेकिन मुसलमान इससे डरेगा नहीं. वह कुछ भी करें हमारे साथ, हम डरने वाले नहीं हैं. हमें अल्लाह ने पैदा किया है और उसी के हाथ में हमारी जिंदगी और मौत है, इसलिए हम डरते नहीं हैं. बहरहाल हम मुल्क की तरक्की के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं और हमेशा तैयार रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः प्रवीण तोगड़िया बोले, जनसंख्या वृद्धि न रुकी तो कन्हैया और श्रद्धा जैसे कांड होते रहेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.