ETV Bharat / state

शफीकुर्रहमान का बीजेपी पर तंज, कहा- अगर बच्चे रुकवाना है, तो शादियां रुकवा दें

author img

By

Published : Jul 12, 2021, 8:57 PM IST

यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने जनसंख्या नियंत्रण ड्रॉफ्ट पर तीखी टिप्पणी की है. शफीकुर्रहमान ने योगी सरकार की नई जनसंख्या नीति पर तंज कसते हुए कहा कि अल्लाह के कानून से दुनिया वाले टकराएंगे तो फांक-फांक हो जाएंगे.

नई जनसंख्या नीति पर सपा सांसद का तंज.
नई जनसंख्या नीति पर सपा सांसद का तंज.

संभल: जिले के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. सोमवार को उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून पर एक बयान दिया. उन्होंने नई जनसंख्या नीति पर तंज कसते हुए कहा कि अल्लाह के कानून से दुनिया वाले टकराएंगे तो फांक-फांक हो जाएंगे. डॉक्टर बर्क ने कहा कि चाहे जितने भी कानून बन जाएं, जो रूह अल्लाह ने भेजी है वह दुनिया में आकर ही रहेगी. मोदी और योगी सिर्फ हुकुम ही दे सकते हैं. अगर उन्हें बच्चे रुकवाना है, तो शादियां रुकवा दें. न शादियां होंगी और न बच्चे पैदा होंगे.

पूर्व सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अल्लाह ने पहले से ही एक कानून सबके लिए बना दिया है. अब आप कितने भी कानून बना लें, लेकिन बच्चा पैदा होगा तो, कोई उसे रोक नहीं पाएगा. सरकार अगर पूरे हिंदुस्तान में बच्चे पैदा नहीं होने देगी, तो यदि कल किसी देश के साथ हमारे देश की जंग हुई और हमारे मुल्क को और आदमियों की जरूरत पड़ी, तो आदमी कहां से आएंगे. सरकार के पास हुक्म देने की ताकत है. जो चाहे कानून बना लो वह तुम्हारे हाथ में है, लेकिन जब बच्चा पैदा होगा तो उसे रोकेगा कौन ?

सपा सांसद शफीकुर्रहमान

दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने के सवाल पर डॉक्टर बर्क ने कहा हमें लालच नहीं है. सब कुछ अल्लाह के हाथ में है. वह किसी को भी दौलतमंद बना सकता है और फकीर भी.

नई जनसंख्या नीति पर VHP ने जताया ऐतराज, यूपी लॉ कमीशन को लिखी चिट्ठी


सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का ड्राफ्ट (Uttar Pradesh Population Policy Draft) जारी कर दिया है. इस मसले पर जहां कई हिंदू संगठन अपना समर्थन दे रहे हैं, वहीं कई लोगों ने इस मसौदे का विरोध किया है. विश्व हिंदू परिषद ने भी सवाल खड़े किए हैं. विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने इस मसले पर यूपी लॉ कमीशन को चिट्ठी भी लिखी है. विहिप का कहना है कि दो बच्चों की नीति से जनसंख्या पर जरूर नियंत्रण होगा, लेकिन दो से कम बच्चों की नीति के आने वाले समय में कई नकारात्मक प्रभाव सामने आ सकते हैं.

सपा सांसद शफीकुर्रहमान

पढ़ें- बच्चा पैदा करने में अल्लाह की क्या देन : महंत नरेंद्र गिरि


वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (All India Akhara Parishad) ने योगी सरकार ( Yogi Government) द्वारा लाई गई जनसंख्या नीति का समर्थन किया है. परिषद के अध्यक्ष महेंद्र नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) ने कहा- जनसंख्या विस्फोट कई प्रमुख समस्याओं का कारण है. ऐसे में लगातार बढ़ रही जनसंख्या पर रोक लगाना आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने जनसंख्या नीति का विरोध करने वाले मुस्लिम धर्म गुरुओं से पूछा कि, बच्चा पैदा करने में अल्लाह की क्या देन है.

पढ़ें- अल्लाह की देन बहुत कुछ है सिर्फ बच्चे पैदा करना नहीं- संगीत सोम


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के बाद भाजपा विधायक संगीत सोम ने भी सपा सांसद शफीकुर्रहमान पर पलटवार किया है. संगीत सोम ने कहा कि अल्लाह की देन बहुत कुछ है, सिर्फ बच्चे पैदा करना नहीं. जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सरधना विधायक संगीत सोम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसंख्या नियंत्रण ड्राफ्ट का स्वागत किया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये मौलाना पता नहीं क्यों देश को पीछे ले जाना चाहते हैं. जनसंख्या देश के लिए कलंक है. इसके लिए कानून लाया जाना जरूरी है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.