ETV Bharat / state

शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान पर भड़के सपा सांसद डॉ. बर्क, बोले- मुस्लिम महिलाओं के वोट नहीं कर पाएंगे हासिल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 10:06 PM IST

बीजेपी के शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान (Thanks to Modi Bhai jaan) पर सपा सांसद डॉ. बर्क ने करारा प्रहार किया है. डॉ. बर्क का कहना है कि लुभाने वाले कार्यक्रम करने के बाद भी भाजपा मुस्लिम महिलाओं के वोट हासिल नहीं कर पाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

संभल: लोकसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी के शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान को लेकर कहा कि मुसलमान किसी के मोहताज नहीं है. उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से कहा कि वोट का गलत इस्तेमाल ना करें. क्योंकि इस वक्त मुसलमान बहुत दुखी हैं. मुस्लिम महिलाएं जानती हैं कि उनके शौहर और लड़के मारे गए. सरकार के लुभाने वाले कार्यक्रम मुस्लिम महिलाओं के वोट नहीं ले पाएंगे.

डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने रविवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी मिशन योजना मुस्लिम महिलाओं के मिशन के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुसलमान किसी के मोहताज नहीं है. वह अपनी महिलाओं को समझाएंगे कि जो भी काम करना है, अपने समाज की भलाई के लिए करें. लेकिन, किसी के कहने से गलत रास्ते पर नहीं जाएं.

इसे भी पढ़े- सांसद डॉ. बर्क का बड़ा बयान, कहा- जय श्रीराम के नारे लगवाकर मुसलमानों को मरवा रही भाजपा और आरएसएस

डॉ. बर्क ने कहा कि जो रास्ता मुलायम सिंह यादव और उन्होंने दिखाया है, वह सही है और उसी रास्ते में समाजवादी पार्टी की भलाई है. 2 जनवरी से शुरू हो रहे बीजेपी के शुक्रिया मोदी भाई जान कार्यक्रम में मुसलमानों के जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है कि बीजेपी के कार्यक्रम में मुसलमान पहुंचेंगे. देश के अंदर इस समय मुसलमान बहुत दुखी है. भाजपा सरकार में जितना जुल्म और ज्यादती हुई है क्या मुस्लिम महिलाएं यह भूल जाएंगी? सपा सांसद ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं भी समझ गई है कि उनकी पॉलिसी सिर्फ लुभाने वाली है और ऐसे में बीजेपी मुस्लिम महिलाओं के वोट नहीं ले पाएगी.


यह भी पढ़े-जुल्म, ज्यादती, बेईमानी और इलेक्शन में मदद करने वाले बीजेपी की पहली पसंद: सांसद शफीकुर्रहमान बर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.