ETV Bharat / state

सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क और एसपी विधायक इककबाल महमूद भी नहीं बचा पाए अपने उम्मीदवारों की जमानत

author img

By

Published : May 16, 2023, 5:10 PM IST

etv bharat
सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क और एसपी विधायक इककबाल महमूद

यूपी निकाय चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. वहीं, संभल में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. यहां समाजवादी पार्टी की भी एक न चली. इतना ही नहीं एसपी सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी जमानत जब्त करा बैठे.

संभलः यूपी निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. ऐसे में अब सभी राजनीतिक दल हार जीत की गुणा भाग में जुट गए हैं, लेकिन इन सबके बीच नगर पालिका संभल की अध्यक्ष पद की सीट पर अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने वाले 7 बार से सपा विधायक इकबाल महमूद जमानत तक नहीं बचा पाए. उनकी पत्नी की जमानत जब्त हो गई. वहीं, एसपी सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी जमानत जब्त करा बैठे.

गौरतलब है कि बीते 13 मई को आए निकाय चुनाव के परिणामों ने संभल में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका दिया है. संभल समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है और ऐसे में निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी. सांसद डॉ. बर्क ने जहां निर्दलीय उम्मीदवार फरहाना यासीन को चुनाव लड़ाया था तो वहीं सपा विधायक इकबाल महमूद ने पार्टी सिंबल पर अपनी पत्नी रुखसाना इकबाल को चुनावी मैदान में उतारा था.

समाजवादी पार्टी के दोनों ही दिग्गज नेताओं को निकाय चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही नेताओं के प्रत्याशी निकाय चुनाव में अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए. यहां एआईएमआईएम की प्रत्याशी आसिया मुशीर ने भारी अंतर से चुनाव जीतकर सबको चौंका दिया. यह हाल तब है जब इकबाल महमूद संभल विधानसभा सीट से लगातार सात बार से विधायक बने हुए हैं तो वहीं सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क एक मुस्लिम चेहरा होने के साथ ही राजनीति के मंझे हुए कलाकार हैं. मगर, निकाय चुनाव में दोनों ही नेताओं को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया.

13 उम्मीदवारों की जब्त हुई जमानत
नगर पालिका संभल की बात करें तो यहां कुल 1,01,062 वोट पड़े थे, जिसमें एआईएमआईएम उम्मीदवार आशिया मुशीर ने सर्वाधिक 40,425 वोट लेकर रिकॉर्ड मत से जीत हासिल कर अध्यक्ष पद की सीट पर कब्जा किया तो वहीं दूसरे नंबर पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार फरजाना यासीन ने 18,019 वोट प्राप्त किए. तीसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार पारुल शर्मा ने 16,205 वोट लिए. इसके अलावा चौथे नंबर पर बसपा प्रत्याशी आजमा तश्कील रहीं, जिन्होंने 10,175 मत झटके.

वहीं, सबसे अधिक दुर्गति संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल की रही, जिन्हें सिर्फ 7,662 वोट ही हासिल हो सके और वह पांचवें नंबर पर रहीं. आम आदमी पार्टी प्रत्याशी फिजा को 722 तथा कांग्रेस उम्मीदवार शाहजहां बेगम को 445 वोट मिले. इस तरह से संभल में कुल 14 उम्मीदवारों में 13 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है. यानी कि सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क और 7 बार के विधायक इकबाल महमूद भी अपने प्रत्याशियों की जमानत तक नहीं बचा पाए.

एआईएमआईएम के सामने नहीं चला एसपी सांसद डॉ. बर्क का जादू
निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रुखसाना इकबाल के खिलाफ जाकर निर्दलीय उम्मीदवार फरहाना यासीन को चुनाव लड़ाने वाले संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का जादू संभल की जनता पर नहीं दिखा. संभल की जनता ने इस बार सभी दिग्गजों को नजरंदाज करते हुए एआईएमआईएम प्रत्याशी के प्रति विश्वास जताया और रिकॉर्ड अंतर से जीत दिलाकर पुराने दिग्गज नेताओं को आईना दिखाने का काम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.