ETV Bharat / state

Sambhal News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह बाेले-परफॉर्मेंस के आधार पर जनता के बीच जाएगी पार्टी

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 1:22 PM IST

भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह शनिवार काे सम्भल में थे. वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के पिता के निधन पर परिवार काे सांत्वना देने पहुंचे थे.

भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने संभल में बातचीत की.
भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने संभल में बातचीत की.

भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने संभल में बातचीत की.

संभल : भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने शनिवार काे जिले में पहुंचे. वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के घर पहुंचे थे. इस दौराम उन्हाेंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा है कि भाजपा अपने परफॉर्मेंस के आधार जनता के बीच जाएगी. रामचरित मानस विवाद पर कहा कि हमें धार्मिक ग्रंथों पर आपत्तिजनक बयानबाजी से बचना चाहिए, भारत में हिंदू संस्कृति ही हमारी परंपरा है.

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के पिता जानकी प्रसाद सिंघल के निधन पर परिवार काे ढांढस बंधाने आए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा की हमारी हारी हुई जो सीटें हैं, उन पर पूरा फाेकस है. संगठनात्मक और पार्टी के कार्यक्रम व अभियानों को नीचे तक ले जाना है. भारतीय जनता पार्टी अपने परफॉर्मेंस के आधार पर जनता के बीच जाएगी. केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. हमने और हमारी पार्टी ने जनता के लिए काम किए हैं. पीएम मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.

2019 के चुनाव में मुरादाबाद मंडल में सबसे अधिक नुकसान बीजेपी को हुआ था. इस सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 80 फीसदी सीटें 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीती थी. रामचरित मानस विवाद पर बोले कि भारतीय जनता पार्टी, मैं और हमारा नेतृत्व, किसी को भी धार्मिक ग्रंथ के बारे में कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. समाजवादी पार्टी ने रिचा सिंह और रोली तिवारी को पार्टी से निष्कासित किया है, इस पर उन्होंने कहा कि यह सपा का आंतरिक मामला है.

यूपी में संगठन में फेरबदल पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक व्यवस्था से चलने वाली पार्टी है. हमारे संगठन का कार्यकाल जनवरी 2022 में पूरा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी ने एक प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल काे जून 2024 तक बढ़ाने का काम किया है. उसमें कुछ आंशिक परिवर्तन होगा. सभी संगठन के कालखंड को 2024 तक पूरा किया गया है. उन्होंने बताया कि हम आंशिक परिवर्तन जिलों में भी करेंगे. मंडल में भी करेंगे. सपा सांसद डॉ बर्क के भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है वाले बयान पर चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ बर्क लंबे समय से इस तरह की बयानबाजी करते रहे हैं. हम सब लोग उनसे परिचित हैं, लेकिन हमारी मान्यताएं, हमारी आस्था, हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा, हिंदू संस्कृति ही है.

यह भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री ने परीक्षार्थियों को लगाया तिलक, दिये गुलाब के फूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.