ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर चला रहे दो लोगों को पकड़ा

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:34 PM IST

संभल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर चला रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है.

संभल में
संभल में

संभल: गुन्नौर थाना क्षेत्र में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील तोड़ कर चला रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर के 2 संचालकों को रंगे हाथ पकड़ लिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गुन्नौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने का पूरा मामला गुन्नौर थाना इलाके के कस्बे का है. यहां बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ. पंकज कुमार विश्नोई के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा. इस दौरान अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड संचालित करते 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

एसीएमओ डॉ. पंकज कुमार विश्नोई ने बताया कि बीते वर्ष जून माह में इस सेंटर को सील किया गया था. लेकिन गुन्नौर थाना क्षेत्र के दबंग संचालकों ने सील अल्ट्रासाउंड सेंटर के ताले तोड़कर उसका संचालन शुरू कर दिया था. बुधवार को जब उन्हें अल्ट्रासाउंड सेंटर चलने की सूचना मिली. उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक को रंगे हाथों पकड़ लिया. एसीएमओ ने बताया कि मुकेश एवं छोटू नाम के 2 लोगों को रंगे हाथों दबोचा है. दोनों के खिलाफ गुन्नौर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापे की सूचना पर झोलाछाप अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इस कार्रवाई से झोलाछाप और अवैध मेडिकल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढे़ं-आजमगढ़ जिला न्यायालय परिसर से पुलिस को धक्का देकर गांजा तस्कर फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.