ETV Bharat / state

संभल बना अवैध वाहनों को खपाने का सुरक्षित ठिकाना, आठ आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 7:08 PM IST

संभल अवैध वाहनों को खपाने का सुरक्षित (Illegal Disposal Vehicle In Sambhal) ठिकाना बन रहा है. पुलिस ने इस मामले में छापामार कार्रवाई कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने दी जानकारी

संभल: जिला अवैध वाहनों को खपाने का सुरक्षित ठिकाना बन गया है. इसका जीता जागता उदाहरण जिले के नखासा थाना इलाके में देखने को मिला, जहां पुलिस ने अवैध रूप से ट्रैक्टर काटकर उनके पार्ट्स बेचने के मामले में छापामार कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने भारी मात्रा में ट्रैक्टर्स के पार्ट्स और इंजन से बनाए जा रहे जनरेटरों को बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र के नेतृत्व में पुलिस ने बीते 14 अक्टूबर को नखासा थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी के निकट करीब 12 गोदामों पर छापमार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने कई घंटे तक यहां छापामार कारवाई को अंजाम दिया था. इस दौरान पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में बगैर किसी लाइसेंस के ट्रैक्टर काटने वाले आरोपियों को हिरासत में लिया था. वहीं, अवैध रूप से ट्रैक्टरों के पार्ट्स और उनके इंजनों से बने जनरेटर को बरामद किया गया था.

इसे भी पढ़े-मेरठ: अवैध वाहनों के कटान के लिए चर्चित 'सोतीगंज' का बदला नजारा, देखें वीडियो...

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने रविवार को पूरी कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि यहां बगैर किसी लाइसेंस के अवैध रूप से ट्रैक्टर काटने का काम चल रहा था. करीब 12 गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई थी. यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में ट्रैक्टरों के पार्ट्स और इंजन से बनाए गए जनरेटर बरामद किए हैं. वहीं आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में शाकिर, हिलाल, उस्मान, फारुख, रिजवान, शाहरुख, जहूर और युनुस के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि यह सभी लोग सस्ते दामों पर चोरी के ट्रैक्टर खरीदते थे. बाद में उनके इंजन नंबर बदलकर उन पर दूसरी कंपनी का स्टिकर लगाकर कुछ के नए जनरेटर तैयार करते थे और कुछ पार्ट्स को अलग-अलग हिस्सों में बेचकर उससे होने वाले मुनाफे को आपस में बांट लिया करते थे.

यह भी पढ़े-लखनऊ में हो रहा अवैध वाहनों का संचालन, लार्ट्स ने लिखा पुलिस कमिश्नर को पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.