ETV Bharat / state

Israel-Hamas war को लेकर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का जागा मुस्लिम प्रेम, कहा- भारत रुकवाए जंग

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 2:28 PM IST

Israel-Hamas war पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burq) का कहना है कि हमास मुसलमानों पर कर रहा जुल्म. भारत को आगे बढ़कर जंग रुकवाने के लिए काम करना चाहिए. आईए जानते हैं सपा सांसद ने हमास के हमले में जान गंवा चुके निर्दोष इजराइलियों के लिए क्या कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग को लेकर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने मीडिया से बात की

संभल: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच भयंकर युद्ध जारी है. इस युद्ध में सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान गई है. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का एक बार फिर से मुस्लिम प्रेम जागा है. सांसद ने कहा कि मुसलमानों के साथ जुल्म हो रहा है. संयुक्त राष्ट्र संघ हस्तक्षेप कर जंग को रोकने में अपनी भूमिका अदा करे. वहीं भारत भी अपना रोल अदा कर जंग रुकवाने के आगे बढ़े.

संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हमेशा से मुसलमानों का पक्ष रखने वाले सपा सांसद का एक बार फिर मुस्लिम प्रेम जागा है. अपने आवास पर पत्रकारों से उन्होंने इसराइल और फिलीस्तीन के बीच जारी जंग को लेकर बड़ा बयान दिया है.

संयुक्त राष्ट्र संघ जंग रुकवाने के लिए आगे आएः इजराइल हमास युद्ध पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि हिंदुस्तान के करोड़ों मुसलमानों के दिल में दर्द है कि मुसलमानों के साथ इतना बड़ा जुल्म हो रहा है. पूरी दुनिया इसे तमाशे के तौर पर देख रही है. लेकिन, जंग को रुकवाने में कोई आगे नहीं आ रहा. एसपी सांसद डॉ बर्क ने संयुक्त राष्ट्रसंघ से गुजारिश की है कि वह इजराइल और हमास के बीच जारी जंग को फौरन रोके वरना जंग बड़े स्तर पर छिड़ जाएगी.

जंग बढ़ी तो दुनिया को नुकसानः उन्होंने कहा कि अगर जंग बड़े स्तर पर शुरू हुई तो इससे सारी दुनिया का नुकसान होगा. इसलिए इस युद्ध को रोका जाना बेहद जरूरी है. एसपी सांसद ने भारत से पुरानी पॉलिसी पर अमल कर जंग रुकवाने में रोल अदा करने की मांग की है. उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि फिलिस्तीन और इजरायल के बीच जंग को रुकवाने में वह अपनी भूमिका निभाए.

गाजा के मुसलमानों के प्रति दिखाई हमदर्दीः इस बीच सपा सांसद डॉ. बर्क ने एक ओर जहां गाजा के मुसलमानों के प्रति हमदर्दी दिखाई है तो वहीं हमास के हमले में जान गंवाने वाले सैकड़ों इजराइलियों की हमदर्दी में एक शब्द भी नहीं बोला है. सांसद का मुस्लिम प्रेम दिखा है मगर हमास के हमले में निर्दोष इजराइली जनता की मौत और उनकी तकलीफें उन्हें नहीं दिख रही हैं.

ये भी पढ़ेंः सांसद शफीकुर्रहमान ने एएमयू के छात्रों का किया समर्थन, बोले- बीजेपी की आंखों में खटक रही है मुस्लिम यूनिवर्सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.