ETV Bharat / state

93 साल के हुए सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क, जन्मदिन पर राष्ट्रपति, PM Modi ने दी बधाई

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 12:46 PM IST

सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. वर्तमान में वह यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) का विरोध कर रहे हैं और हमेशा से मुस्लिमों के हित से जुड़े मुद्दे उठाते रहे हैं. देखिए नेताओं ने शुभकामना संदेश में क्या लिखा.

Etv Bharat
Etv Bharat

संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क 93 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने पत्र भेजकर सपा सांसद को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, देश के तमाम नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें बधाई संदेश दिया है.

संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क 11 जुलाई को 93 साल के हो गए. उनके जन्मदिन को लेकर तमाम राजनेताओं ने सांसद को बधाई संदेश दिए हैं. 11 जुलाई 1930 को पैदा हुए डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का राजनीतिक करियर काफी लंबा है. 1974 में बीकेडी के टिकट पर संभल विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर वह पहली बार विधानसभा पहुंचे थे.

डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क चार बार विधायक रहे हैं और 1991 में यूपी सरकार में मंत्री भी बने. 1996 में मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचे. अब वर्तमान में संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं. सपा सांसद के जन्मदिन पर बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने डॉ. बर्क को उनके घर पर जन्मदिन की बधाई संदेश का पत्र भेजकर लंबी उम्र की कामना की है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सपा सांसद को बधाई पत्र भेज कर लिखा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ एवं प्रसन्न रखे और आने वाले कई वर्षों तक आप राष्ट्र की अनवरत एवं निष्ठा पूर्वक सेवा करते रहें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सपा सांसद के जन्मदिन पर उन्हें दीर्घायु होने की कामना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.