ETV Bharat / state

निकाय चुनाव को लेकर सपा ने जारी की सूची, संभल से विधायक इकबाल महमूद की पत्नी उम्मीदवार

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 10:00 PM IST

यूपी में निकाय चुनाव को लेकर सपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है जिसमें संभल से विधायक इकबाल महमूद की पत्नी को उम्मीदवार बनाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

संभल: यूपी में निकाय चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने भी अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सपा ने संभल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, बबराला नगर पंचायत के अध्यक्ष पद को अभी रिक्त रखा गया है.

निकाय चुनाव को लेकर सपा ने जारी की सूची
निकाय चुनाव को लेकर सपा ने जारी की सूची

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है. ऐसे में रविवार को समाजवादी पार्टी ने भी चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है. संभल जिले में 3 नगरपालिकाएं और 5 नगर पंचायत हैं. संभल जिले के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने बताया कि संभल नगर पालिका परिषद के लिए सदर विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है.

वहीं, चंदौसी नगर पालिका से खदीजा वारसी, बहजोई नगरपालिका से कृष्ण मुरारी सांखधर चेयरमैन पद के उम्मीदवार हैं. वहीं, नगर पंचायत सिरसी से मुसाहिब हुसैन नकवी, नरौली नगर पंचायत से बिट्टन मलिक, गुन्नौर नगर पंचायत से नायाब जहां, गवां नगर पंचायत से मिथिलेश अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हैं. असगर अली अंसारी ने बताया कि बबराला नगर पंचायत अध्यक्ष पद अभी रिक्त है. गौरतलब हो कि भारतीय जनता पार्टी ने भी 16 अप्रैल को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.

तो वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. यहां सबसे बड़ी बात यह है कि सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. वर्तमान में सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं. ऐसे में इकबाल महमूद के लिए उनकी पत्नी का चुनाव में जीतना उनकी प्रतिष्ठा का सवाल है. बहरहाल, संभल नगर पालिका की सीट जिले की हॉट सीट मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की जारी की सूती, देखें कहां से किसको मिला टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.