ETV Bharat / state

Ramcharitmanas Controversy : स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले को पहनाई जूते चप्पलों की माला, फूंका पुतला

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 8:20 AM IST

संभल में हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य को राक्षसी प्रवृत्ति का नायक बताया. साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतले को जूते की मासा पहनाकर चप्पलों से पिटाई की.

etv bharat
हिंदू जागृति मंच

हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य का जलाया पुतला

संभलः सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हिंदू संगठनों का गुस्सा थम नहीं रहा है. हिंदू संगठन ने स्वामी प्रसाद मौर्य को राक्षसी प्रवृत्ति का नायक बताकर उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका है. वहीं, पुतले को जूते की माला पहनाकर चप्पलों से पिटाई कर गुस्से का इजहार किया है.

आपको बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म ग्रंथ रामचरितमानस को लेकर कुछ दिन पहले विवादित बयान दिया था. इसके बाद देशभर में हिंदू संगठन लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को संभल सदर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा क्षेमनाथ मंदिर पर हिंदू जागृति मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका. यहां लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को राक्षसी सोच का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस को लेकर जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य ने सनातन धर्म का अपमान किया है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि 'जो लोग रामचरितमानस को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हैं यह कहीं भी किसी भी प्रकार से किसी को भी हजम नहीं हो रहा है. स्वामी प्रसाद मौर्य को ऐसे गाली का इनाम देना समाजवादी पार्टी ने अपने हाथों से ही अपनी कब्र खोदने का काम किया है. संत समाज, हिंदू समाज इस समय बहुत आक्रोशित है और इस तरह की टिप्पणी करने की हिंदू समाज में बिखराब पैदा करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य को कभी भी माफी नहीं दी जा सकती. स्वामी प्रसाद मौर्य की इस हरकत के लिए हिंदू समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा.

पढ़ेंः Swami Prasad Maurya के बयान पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बोलीं, ऐसे विधर्मियों को सनातन शक्ति का आभास नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.