ETV Bharat / state

ट्रक लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अवैध हथियारों के साथ 6 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 9:08 PM IST

यूपी के संभल में सोमवार को ट्रक लुटेरों के एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 6 ट्रक लुटेरों को किया गिरफ्तार.
पुलिस ने 6 ट्रक लुटेरों को किया गिरफ्तार.

संभल: जिले के चंदौसी थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने अंतर्जनपदीय ट्रक लुटेरों को गिरफ्तार किया है. 6 अभियुक्तों को घटना के प्रयोग में लाई गई गाड़ी तथा तीन तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.

जानें पूरी घटना

जनपद संभल के चन्दौसी थाने में 8 जून को एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें यह बताया गया था कि बिहार के रहने वाले ट्रक चालक परमात्मा कुशवाह और परिचालक इरशाद मियां जो बिहार के चंपारण के रहने वाले थे, यह दोनों ट्रक चालक व परिचालक ट्रक के साथ ही गायब हो गए थे. इसकी एफआईआर 8 जून को दर्ज कराई गई थी. इनकी तलाश के लिए पुलिस की टीम बनाकर लगाया गया था.

नंबर प्लेट बदलकर ट्रक बेचने की तैयारी

अभियुक्त राजवीर राठौर व पांच अन्य लोग, जिनमें से दो पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं. एक बरेली का है और तीन संभल जिले के रहने वाले हैं. यह सभी लोग रास्ता पूछने के बहाने पहले तो ट्रक में बैठे उसके बाद बदायूं में जाकर ट्रक रोककर ट्रक चालक व परिचालक को बांधकर ट्रक में ही एक किनारे डाल दिया. बरेली में जाकर इनकी हत्या कर दी गई, जहां बरेली में इनके गिरोह के सभी सदस्य इकट्ठा थे. वहां से इन लोगों ने ट्रक को पीलीभीत भेज दिया, जहां पर उस ट्रक की पेंटिंग करके उसकी नंबर प्लेट बदलकर उसको बेचने की तैयारी चल रही थी.

इन जिलों में छापेमारी

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान जब पुलिस टीम को पता चला, तो अलग-अलग जगहों पर विभिन्न टीमों के द्वारा छापेमारी करके जनपद संभल, बदायूं, बरेली और पीलीभीत से पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही एक ट्रक बरामद किया गया. इसके साथ ही घटना में उपयोग में लाई गई गाड़ी, अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं.

आगे होगी विधिक कार्रवाई

अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है. इन्हें पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर इनसे और पूछताछ की जाएगी कि इन्होंने अन्य जगहों पर किसी और घटना को तो अंजाम नहीं दिया है. अगर दिया है तो आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-सुलतानपुर में मिट्टी धंसने से टूटा रेलवे ट्रैक, बाल-बाल बची मालगाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.