ETV Bharat / state

संभल में सपा विधायक इकबाल महमूद की सिरिंज फैक्ट्री में लगी भीषण आग

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Apr 14, 2023, 10:38 AM IST

संभल से सपा विधायक इकबाल महमूद के सिरींज फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची. इस हादसे में विधायक के बेटे ने 25 लाख के नुक्सान होने का अनुमान जताया है.

Fire in Sambhal
Fire in Sambhal

सपा विधायक इकबाल महमूद की सिरिंज फैक्ट्री में लगी आग

संभलः जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके में एक सिरिंज फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगीं. सिरिंज फक्ट्री सपा विधायक इकबाल महमूद की है. इस अग्निकांड से करीब 25 लाख का नुकसान की बात कही जा रही है. घटना की जानकारी पर मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची और दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.

इलाके के संभल मुरादाबाद मार्ग स्थित फिरोजपुर में सपा विधायक इकबाल महमूद की सिरिंज की फैक्ट्री है. यहां शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे अचानक आग लग गई. आग की तेज लपटें उठने लगीं. सिरिंज फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिलने पर विधायक सहित उनका पूरा परिवार भी मौके पर पहुंच गया. फैक्ट्री में आग लगने की खबर आसपास के गांवों में भी फैल गई. वहां मौजूद ग्रामीणों ने भी आग बुझाने की कोशिश की.

उधर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक फैक्ट्री में काफी नुकसान हो चुका था. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची थीं. विधायक के बेटे सुहैल इकबाल ने बताया कि आग लगने से 25 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी केके ओझा ने बताया कि ...

2 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया. आंकलन किया जा रहा है कि आग से कितना नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि सिरिंज फैक्ट्री में काफी महंगी मशीनें थी, जो अग्निकांड के चलते स्वाहा हो गईं. यही नहीं फैक्ट्री में तैयार माल भी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया.

ये भी पढ़ेंः Fire Accident in Maharajganj: झोपड़ी में आग लगने से मासूम भाई-बहनों की मौत, खेलते समय हुआ हादसा

Last Updated :Apr 14, 2023, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.