ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी से छूटकर भागी महिला, पकड़ने गई 2 महिला पुलिसकर्मियों को दांतों से काटा

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 7:55 PM IST

चंदौसी सीजीएम कोर्ट (Chandausi CGM Court) में एक विक्षिप्त महिला ( Mad woman) ने पुलिस कस्टड़ी से छूटकर कचहरी में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उसने दांतों से काटकर 2 महिला पुलिसकर्मियों को भी घायल कर दिया.

घायल महिला कांस्टेबल राखी राजपूत ने कही ये बातें..
घायल महिला कांस्टेबल राखी राजपूत ने कही ये बातें..

संभलः जनपद के सीजेएम कोर्ट (Chandausi CGM Court) में पेशी पर आई एक महिला ने पुलिस कस्टडी से छूटकर कचहरी से लेकर सड़क तक जमकर हंगामा किया. जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. महिला को पकड़ने गई दो महिला पुलिस कर्मियों पर उसने हमला कर घायल दिया. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

घायल महिला कांस्टेबल राखी राजपूत ने कही ये बातें..
बहजोई थाने की पुलिस ने मंगलवार को चंदौसी में सीजेएम कोर्ट में एक महिला को पेशी पर लाई थी. महिला कांस्टेबल राखी राजपूत और मोनिका के साथ महिला कोर्ट में आई हुई थी. बताते हैं कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसे बरेली पागल खाने में भर्ती कराने के लिए पुलिस कोर्ट के आदेश से लेने आई थी. बताया जा रहा है कि पुलिस कस्टडी में आई महिला किसी तरह से छूटकर कचहरी परिसर से बाहर निकलकर उत्पात मचाने लगी. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. साथ में आई दोनों महिला कांस्टेबलों ने महिला को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान काफी देर तक महिला पुलिसकर्मियों की महिला को पकड़ने के लिए खींचतान जारी रही. इस दौरान महिला दोनों महिला कांस्टेबलों पर हमला बोलते हुए उन्हें दांत से काट खाया. लेकिन इसके बाद महिला को पकड़ लिया गया.


चंदौसी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र पवार (Chandausi Kotwali incharge Satyendra Pawar) ने बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र से एक महिला को चंदौसी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. बरेली पागल खाने (Bareilly Crazy Food) में भर्ती कराने के लिए कोर्ट के आदेश के लिए महिला पुलिस विक्षिप्त महिला को लाई थी. मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की वजह से महिला ने दो महिला पुलिसकर्मियों को दांत से काट खाया था. जिसके बाद दोनों महिला सिपाहियों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया. वहीं, कोर्ट के आदेश पर महिला को बरेली भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- कक्षा 2 के छात्र की मौत, पिता ने सहपाठियों पर लगाया बेहरमी से पीटने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.