ETV Bharat / state

India Vs Bharat पर सपा विधायक का तंज, कहा- आप बदलते रहिए नाम, 2024 में जनता आपको बदल देगी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 2:08 PM IST

जी-20 समिट के मेहमानों को भेजे गए निमंत्रण में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (President of India) की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत (President of Bharat) लिखे होने पर विवाद शुरू हो गया है. सभी विपक्षी दल भाजपा (BJP) के विरोध में आ गए हैं. इसी को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ट्वीट करके भाजपा सरकार पर तंज कसा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

संभल: देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे जी-20 सम्मेलन के लिए मेहमानों को प्रेसिडेंट ऑफ भारत के नाम से निमंत्रण भेजे जाने के बाद से विवाद शुरू हो गया है. देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत किए जाने की चर्चाएं होने लगी हैं. इसको लेकर समाजवादी पार्टी की विधायक ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. सपा विधायक पिंकी यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है. उसमें उन्होंने लिखा है कि "आप (बीजेपी) नाम बदलते रहिए 2024 में जनता आपको बदल देगी." समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य जावेद अली के बाद सपा विधायक पिंकी यादव ने नाम बदलने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

जी 20 के मेहमानों को प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत के नाम से निमंत्रण पत्र भेजे जाने के बाद से देश भर में विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. तमाम दलों ने सरकार की इस कवायद को लेकर सवाल उठाए हैं. केंद्र की भाजपा सरकार को लेकर विपक्षी दलों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस, सपा, एआईएमआईएम सहित तमाम राजनीतिक दलों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क, समाजवादी पार्टी के ही राज्यसभा सदस्य जावेद अली खान के बाद अब संभल जिले की असमोली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव ने भी देश का नाम बदलने की बात को लेकर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने पोस्ट शेयर की है. लिखा है कि आप नाम बदलते रहिए 2024 में जनता आपकी सरकार बदलने वाली है. साथ ही लिखा है कि जीतेगा इंडिया.

विपक्षी गठबंधन ने अपना नया नाम इंडिया रखा है, इसके बाद जी-20 के मेहमानों को जो भी निमंत्रण दिए गए हैं उसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह पर प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया है. ऐसे में विपक्षी पार्टियां सरकार के विरोध में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर भी इंडिया बनाम भारत को लेकर घमासान मचा हुआ है. सपा विधायक पिंकी यादव ने ट्वीट के जरिए सरकार पर एक तीर से दो निशान साधे हैं. एक तो उन्होंने इंडिया शब्द का समर्थन किया है तो वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सीधे तौर पर कह दिया कि जनता सरकार को बदलने वाली है.

ये भी पढ़ेंः प्रेसिडेंट ऑफ भारत विवाद पर सपा सांसद बोले- देश के अंदर का झगड़ा दूसरे मुल्कों को दिखा रही बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.