ETV Bharat / state

नवजात का शव कब्र से निकाल रहा था तांत्रिक, मच गया हड़कंप

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Oct 30, 2023, 7:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में तांत्रिक नवजात का शव कब्र से निकाल रहा था (Tantrik caught in Sambhal while taking newborn dead body from grave). इसी दौरान गांव के लोग वहां पहुंच गये. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

संभल: उत्तर प्रदेश में संभल के असमोली थाना क्षेत्र में शहबाजपुर कलां गांव में रविवार सुबह एक नवजात का शव कब्र से युवक ने निकाल लिया. इसी दौरान गांव के लोग वहां पहुंच गये. गांव के लोगों ने इस शख्स को को पकड़कर जमकर पीटा (Tantrik caught in Sambhal while taking newborn dead body from grave). बताया जा रहा है कि आरोपी आजम तंत्र-मंत्र के लिए नवजात का शव निकाल रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी तांत्रिक को न्यायालय में पेश किया. इसके बाद उसको जेल भेज दिया गया.

शहबाजपुर कलां गांव के लोगों का कहना है कि पहले भी कब्र से शव चोरी होने के मामले सामने आये थे. इसीलिए गांव के लोग इस बार शव चोरी करने वाले शख्स की तलाश में थे. शहबाजपुर कलां गांव में रहने वाले बिलाल पुत्र अख्तर हुसैन की पत्नी आसमीन ने शुक्रवार की रात को नवजात को जन्म दिया था. नवजात की तबियत खराब होने लगी, तो परिजन उसे गांव में इलाज के लिए ले गये. वहां नवजात की मौत हो गयी. इस नवजात को शनिवार की सुबह शहबाजपुर कलां गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया था.

  • #SPSambhal कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन में जनपद में कानून/शांति व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा प्रमुख बाजारों/होटल/ढाबा/भीड़ वाले स्थानों/आबादी क्षेत्रों में #Footpatrolling कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी। #UPPolice pic.twitter.com/p2wQh3xoRA

    — SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिलाल ने बताया कि उनके बड़े भाई मोहम्मद यूसुफ नवजात की कब्र पर रविवार को पहुंचे. वो सुबह फजर की नमाज के बाद फातिहा पढ़ने के लिए पहुंचे थे. कब्रिस्तान में गांव का रहने वाला युवक कब्र से उनके बच्चे का शव निकाल रहा था. शोर मचाने पर आसपास के लोग भी पहुंच गए. सभी मिलकार आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.

बिलाल ने कहा कि आरोपी तांत्रिक क्रियाएं करता था. वह तंत्र-मंत्र के लिए ही नवजात का शव कब्रिस्तान से निकाल रहा था. मौके पर पहुंचे गावं के लोगों ने पहले उसको जमकर पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बिलाल की तहरीर पर FIR दर्ज की और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बादा आरोपी को जेल भेज दिया. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- मां को संपत्ति दिलाने के लिए नाबालिग बेटे ने साथियों के साथ मिलकर पिता को मार डाला, पुलिस ने किया वारदात का खुलासा

Last Updated : Oct 30, 2023, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.