ETV Bharat / state

रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में मां बेटी सहित 4 की मौत

author img

By

Published : Jul 30, 2023, 10:46 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

संभल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें एक ही परिवार के दो मासूमों सहित भाई बहनों की मौत हो गई.

संभल: जिले के बनियाठेर थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है. रविवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. लेकिन, इलाज के दोनों की घायलों की भी मौत हो गई.

हादसे में बाइक सवार मामा ,भांजी की मौत हो गई वही बाइक पर सवार मां और मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए वारदात को अंजाम देकर आरोपी चालक मौके से फरार हो गया मौके पर लोगों की भीड़ लग गई सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर आ पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है वही घायल महिला और मासूम बच्चे को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां चिंताजनक हालत में उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बनियाठेर थाना इलाके के कस्बा नरौली निवासी साजे आलम(22) रविवार को बिलारी स्थित अपनी बहन की ससुराल बाइक से गया था. वापस लौटते वक्त उसके साथ बहन शबाना और बहन की एक माह और दो साल की बेटी जुमैरा भी साथ थी. जैसे ही साजे आलम कैली गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे साजे आलम और भांजी जुमैरा बस के नीचे आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि शबाना और उसकी 1 माह की बेटी गंभीर घायल हो गए.

हादसे को अंजाम देकर आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया. उधर हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन उपचार के दौरान ही शबाना और उसकी मासूम बच्ची की मौत हो गई.

पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में मामा भांजी की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं, मां बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. फिलहाल, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उधर 4 लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढे़ें: Bareilly News: कांवड़ यात्रा रोके जाने पर हंगामा, पुलिस ने कांवड़ियों पर किया लाठीचार्ज

यह भी पढे़ं: 1.40 करोड़ की डकैती के मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.