ETV Bharat / state

नाबालिग के रेपिस्ट को कोर्ट ने सुनाई 20 वर्ष कैद की सजा

author img

By

Published : May 5, 2023, 7:54 PM IST

संभल में पॉस्को एक्ट कोर्ट ने नाबालिग से रेप के दोषी को 20 वर्ष के कठोर कारावास के साथ 20 हज़ार जुर्माने की सजा सुनाई है.

Etv bharat
Etv bharat

संभल: जिले में पॉस्को एक्ट कोर्ट ने नाबालिग से रेप का दोषी पाए जाने पर बड़ी सजा सुनाई है. अदालत ने रेपिस्ट को 20 वर्ष के कठोर कारावास के साथ 20 हज़ार का जुर्माना भी लगाया है.

पूरा मामला संभल जिले के जुनावई थाना इलाके के गांव का है. आरोप के अनुसार 17 नवंबर 2021 को गांव निवासी महिला तड़के 4 बजे पीड़िता के घर पहुंची और शौच के बहाने उसे घर से ले गई. जहां सड़क पर पहले से ही मौजूद महिला का भाई सहदेव पीड़िता को गाड़ी में डालकर ले गया. अज्ञात स्थान पर 4 दिन तक अपने साथ रख कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

20 नवंबर 2021 को पीड़िता ने किसी तरह से अपने पिता से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी हालांकि लोक लाज के भय से परिजनों ने पुलिस में कार्रवाई नहीं की थी लेकिन इसी बीच आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार पर नाजायज तौर से दबाव बनाने लगा जिसके बाद पीड़िता की ओर से आरोपी सहदेव के खिलाफ 28 दिसंबर 2021 को धारा 363, 366, 376, 341, 504 आईपीसी तथा पॉस्को एक्ट के तहत जुनावई थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया जिसकी सुनवाई संभल जिले की चंदौसी स्थित विशेष न्यायाधीश पॉस्को एक्ट अशोक कुमार यादव की अदालत में शुरू हुई.

करीब डेढ़ साल तक चले उक्त प्रकरण में शुक्रवार को कोर्ट ने अपना निर्णय सुनाया सरकारी अधिवक्ता नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अदालत ने नाबालिक से रेप के मामले में आरोपी सहदेव पुत्र गंगाराम निवासी मोहल्ला शाहगढ़ थाना बहेड़ी जिला बरेली को सजा सुनाते हुए 20 वर्ष का कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा रेपिस्ट पर 20000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि जुर्माना अदा न करने पर रेपिस्ट पर 5 वर्ष का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना पड़ेगा. अधिवक्ता नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत लगातार महिला उत्पीड़न के मामलों में पीड़िताओं को न्याय मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः गैंगस्टर अनिल दुजाना के भाई ओमप्रकाश का STF पर गंभीर आरोप, दिल्ली से पकड़कर मेरठ में किया एनकाउंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.