ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप की दीवार गिरने से पत्नी की मौत, पति घायल

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 8:39 PM IST

सोनभद्र में पेट्रोल पंप की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ करते हुए सड़क पर चक्का जाम कर दिया.

पत्नी की मौत, पति घायल
पत्नी की मौत, पति घायल

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र स्थित डाला चौकी इलाके में भारी बारिश के चलते आज एक पेट्रोल पंप की नवनिर्मित दीवार भरभरा कर गिर गई. इस दौरान नल से पानी भर रहे दंपति दीवार की चपेट में आ गए. इसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने वाराणसी शक्तिनगर हाईवे पर जाम(jam on varanasi shaktinagar highway) लगा दिया और पेट्रोल पंप पर पत्थरबाजी की.

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ को देखते हुए तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. बता दें कि पेट्रोल पंप की बाउंड्री वॉल की चपेट में फूलमती(50 वर्षीय) और उसका पति छोटेलाल(55 वर्षीय) आ गए. घटना में फूलमती की मौत हो गई, जबकि छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. छोटेलाला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने पेट्रोल पंप पर पत्थरबाजी करते हुए तोड़फोड़ की. साथ ही पास में खड़ी एक कार में आग लगा दी. इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.


यह भी पढ़ें:गाजियाबाद: स्कूल की दीवार गिरने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत, कई अन्य घायल

हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी और चोपन थानाध्यक्ष,ओबरा औक हाथीनाला पुलिस भी पहुंची. स्थानीय लोगों के तोड़फोड़ और चक्का जाम करते लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.