ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में युवक की मौत से हंगामा, इन पर उठे सवाल

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 10:55 AM IST

सहारनपुर से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जनपद के थाना देहात कोतवाली में हिरासत में लाए गए युवक की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

सहारनपुर थाना.
सहारनपुर थाना.

सहारनपुर: जनपद के थाना देहात कोतवाली में बुधवार की देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब हिरासत में लाए गए युवक की तबियत बिगड़ गई. आनन-फानन में पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस हिरासत में युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. जहां परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है. वहीं, एसएसपी ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच बिठा दी है. जानकारी के मुताबिक आपसी झगड़े के चलते पुलिस युवक को हिरासत में लेकर आई थी.

दरअसल, बुधवार की देर शाम को गांव दूधला में कुर्बान और सलीम पक्ष के बीच मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. झगड़े की सूचना मिलते ही थाना देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस कुर्बान को हिरासत में शेखपुरा पुलिस चौकी लेकर पहुंची.जानकारी के मुताबिक पुलिस कार्रवाई के डर से कुर्बान घबराकर नीचे गिर गया, जिसके बाद पुलिस के हाथ पैर फूल गए. आनन फानन में पुलिस ने कुर्बान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने कुर्बान को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 45 वर्षीय कुर्बान की पिटाई की है, जिसके चलते उसकी मौत हुई है. युवक की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गई लेकिन परिजन शांत नहीं हुए. सूचना मिलते ही बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान भी मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर भीड़ को शांत कराया. गौरतलब है कि पुलिस के मुताबिक परिजन ही कुर्बान को अस्पताल लेकर गए थे. पुलिस ने तो कुर्बान को सही सलामत परिजनों के सपुर्द कर दिया था.

परिजनों ने बताया कि कुर्बान ने गांव में एक राशन डीलर के खिलाफ जांच के लिए प्रार्थना पत्र प्रशासन को दिया था. इसके चलते राशन डीलर कुर्बान पर शिकायत वापस लेने का न सिर्फ दबाव बना रहा था बल्कि अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा था. परिजनों का आरोप है कि राशन डीलर ने मामूली कहासुनी का बहाना करके पुलिस के साथ सांठगांठ कर कुर्बान को उठवा लिया था. जब परिजन पुलिस चौंकी पहुंचे तो कुर्बान बेहोश पड़ा मिला.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी विपिन ताडा ने जांच के आदेश दिए है. उन्होंने बताया कि युवक की मौत का असली कारण का पता लगाया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कुर्बान की मौत कैसे हुई है. तथ्यों और सबूतों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- पुलिस हिरासत में मौत: आरोपी 8 पुलिस कर्मियों में 3 को मिली जमानत

Last Updated :Oct 20, 2022, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.