ETV Bharat / state

सहारनपुर: डेंगू का कहर जारी, एक ही गांव में तीन लोगों की मौत

author img

By

Published : Oct 30, 2019, 7:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में डेंगू बुखार से तीन लोगों की मौत हो गई. ये सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची है.

सहारनपुर जिले में डेंगू बुखार से तीन लोगों की मौत.

सहारनपुर: जिले में इन दिनों डेंगू बुखार का कहर जारी है. डेंगू के चलते एक ही गांव के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक मरीज विभिन्न अस्पतालो में भर्ती हैं. एक साथ 3 लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गांव में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम नहीं पहुंची है.

सहारनपुर में बदलते मौसम के चलते डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है. लगातार डेंगू से लोगों की मौतें हो रही हैं. जिला अस्पताल में भी लगातार डेंगू के मरीजों का तांता लगा हुआ है. वहीं अगर ब्लॉक बलियाखेड़ी क्षेत्र की बात करें तो गांव उनाली में 3 लोगों की डेंगू से मौत हो गई है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

डेंगू से तीन लोगों की मौत से गांव में पसरा मातम.

डेंगू से ताराचंद (60) पुत्र सुक्कड़ सिंह, फुल्लो(58) पत्नी बनवारी और साहिब (15) पुत्र गय्यूर की मौत हो गई. वहीं डेंगू से हुई मौतों के चलते ग्रामीणों में काफी रोष बना हुआ है. उनका कहना है कि तीन मौतें हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक गांव में कोई टीम नहीं पहुंची और लगभग 12 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें: सहारनपुर: उपचुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

ग्राम प्रधान पति भोपाल सिंह ने बताया कि ब्लॉक बलियाखेड़ी के गांव उनाली में आज तीन लोगों की डेंगू से मौत हो गई है, जिसमें एक महिला, एक पुरुष व एक 15 साल का बच्चा भी शामिल है और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मृतक डेंगू बुखार के चलते लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा था. इससे पूरे गांव में मातम छा गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक गांव में नहीं पहुंची है.

Intro:सहारनपुर : सहारनपुर में इन दिनों डेंगू बुखार का कहर जारी है, डेंगू के चलते एक ही गांव के 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन से अधिक मरीज विभिन्न अस्पतालो में भर्ती हैं, एक साथ 3 लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है, ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि गांव में अभी तक भी स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम नहीं पहुंची है,


Body:VO 1 - सहारनपुर में बदलते मौसम के चलते डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है जिसमें सहारनपुर जिला व आसपास के गांव में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है और लगातार डेंगू से लोगों की मौतें हो रही हैं, जिसमें लगातार जिला अस्पताल में भी डेंगू के मरीजों का तांता लगा हुआ है वहीं अगर बात करें तो सहारनपुर के ब्लॉक बलियाखेड़ी क्षेत्र की तो आज गांव उनाली में 3 लोगों की डेंगू से मौत हो गयी है, वही डेंगू के कारण हुई 3 मौतों से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है ,आपको बता दे कि डेंगू से हुई 3 मौतों में ताराचंद पुत्र सुक्कड़ सिंह 60 वर्षीय, फुल्लो पत्नी बनवारी 58 वर्षीय और साहिब पुत्र गय्यूर 15 वर्षीय छात्र की डेंगू बुखार के चलते मौत हो गई, वही डेंगू से हुई मौतों के चलते ग्रामीणों में काफी रोष बना हुआ है, ग्रामीणों का कहना है कि तीन मौतें हो चुकी है लेकिन अभी तक भी गांव में कोई टीम नहीं पहुंची और लगभग एक दर्जन से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती है।


Conclusion:ग्राम प्रधान पति भोपाल सिंह ने बताया कि ब्लॉक बलियाखेड़ी गांव उनाली में आज तीन लोगों की डेंगू से मौत हो गई है जिसमें एक महिला, एक पुरुष व एक 15 वर्षीय बच्चा भी शामिल है और दर्जन से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती है, वही मृतक डेंगू बुखार के चलते लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा था और आज इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक गांव में नहीं पहुंची है

बाइट : भोपाल सिंह सैनी (ग्राम प्रधान पति)

RAMKUMAR PUNDIR
SAHARANPUR
9410821417
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.