ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: सहारनपुर में सिद्धपीठ शाकम्भरी देवी में लगने वाला नवरात्रि मेला रद्द

author img

By

Published : Mar 21, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पूरे देश में सार्वजनिक स्थलों को बंद किया जा रहा है. इसी को लेकर सहारनपुर स्थित प्रसिद्द सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर में 8 अप्रैल तक श्रदालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

temple of siddhpeeth maa shakambhari devi closed till 8 april
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह

सहारनपुर : कोरोना वायरस का असर चैत्र मास के नवरात्रों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. सहारनपुर के प्रसिद्द सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर में जहां 8 अप्रैल तक श्रदालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं जिला प्रशासन ने एक महीने के लिए लगने वाले नवरात्रि मेले को रद्द कर दिया है. साथ ही नवरात्रों के दिनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता शाकम्भरी देवी के दर्शन करने पहुंचते हैं. कोरोना को रोकने के लिए मंदिर समिति और जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. हालांकि मंन्दिर के पुजारी मंदिर में रहकर पूजा करते रहेंगे.

आपको बता दें कि उत्तर भारत में मान्यता के अनुसार माता वैष्णोदेवी बाद शाकम्भरी देवी दूसरे स्थान मानी जाती हैं, जहां वैसे तो श्रदालुओं का तांता प्रतिदिन लगा ही रहता है, लेकिन नवरात्रों के दिनों में श्रदालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती हैं. इतना ही नहीं जिला पंचायत की ओर से विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता है.

सिद्धपीठ शाकम्भरी देवी में लगने वाला नवरात्रि मेला रद्द.

इसे भी पढ़ें: कोरोना का कहर: योगी सरकार का बड़ा एलान, 20 लाख श्रमिकों को 1 हजार रुपये देगी भत्ता

शिवालिक की पहाड़ियों के बीच मां शाकम्भरी देवी के मंदिर में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों से श्रदालु दर्शन करने आते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन ने न सिर्फ मंदिर के कपाट बंद करने का निर्णय लिया है बल्कि नवरात्रों में लगने वाले मेले को भी रद्द कर दिया है. जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने श्राद्धालुओं को अपने घरों में रहकर नवरात्रि की पूजा करने की अपील की है. ताकि भीड़ से बच कर कोरोना को खत्म किया जा सके.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.