Saharanpur News: अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पंचायत अधिकारी का व्यापारियों ने किया जमकर विरोध

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 9:54 PM IST

जमकर विरोध

सहारनपुर शहरी क्षेत्रों में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को बिना नोटिस के अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को व्यापारियों के विरोध के बाद वापस लौटना पड़ा.

सहारनपुरः शहरों में अतिक्रमण की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. जनपद में एक व्यक्ति विशेष की शिकायत पर शनिवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में एक दुकान से अतिक्रमण हटाने पहुंच गए. जहां टीम को कस्बें के व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा. इसके बाद अतिक्रमण हटाने आयी नगर पंचायत की टीम की टीम बिना हटाए ही लौट गई.



व्यापारी नेता अवनीश अग्रवाल ने बताया कि बेहट कस्बे के मोहल्ला मनिहारन के एक व्यक्ति ने अतिक्रमण करने की शिकायत अधिशासी अधिकारी से की थी. जिसके बाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार राणा के नेतृत्व में टीम कस्बें के बाजार से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. जहां कस्बें के व्यापारियों का उन्हें विरोध झेलना पड़ा. साथ ही व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर अतिक्रमण हटाने आयी टीम के साथ विरोध किया. उन्होंने बताया कि व्यापारियों ने एकत्र होकर नगर पंचायत के ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया. व्यापारी नेता ने आरोप लगाया कि बिना किसी नोटिस के एक व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है. जिसकी वजह से व्यापारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

बेहट कस्बे के व्यापरियो के हंगामे की सूचना पर पहुंचे नायाब तहसीलदार अनिल कुमार ने समझाने का प्रयास किया. उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पहले नोटिस जारी किए जाएंगे. उसके बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. नायाब तहसीलदार के आश्वासन के बाद नाराज व्यापारी शांत हुए. इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व नामित सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहित जैन ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा जिस तरह से एक व्यक्ति विशेष को निशाना बनाकर अतिक्रमण हटाने का हम विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि वह पहले एक व्यापारी हैं. किसी भी व्यापारी का उत्पीडन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस दौरान मुख्य रूप व्यापारी नेता अवनीश अग्रवाल, राकेश गाबा, सुधीर कर्णवाल, लौकेश सिंघल सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें- INDIA VS NEW ZEALAND T20 : लखनऊ पहुंची इंडिया व न्यूजीलैंड की टीम, कल इकाना में होगा मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.