ETV Bharat / state

सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 5:10 PM IST

सहारनपुर (Saharanpur Road Accident) के मिर्जापुर कोतवाली (Mirzapur Kotwali) क्षेत्र में लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली और खनन से भरे ट्र्क में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई.

चालक की मौत
चालक की मौत

सहारनपुरः जनपद में खनन से भरे ट्रक और लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. जहां भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर ट्राली चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया और मृतक ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हादसा मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र (Mirzapur Kotwali) क्षेत्र के ग्राम आलमपुर के निकट गंदेवड़-हथनीकुंड़ मार्ग पर शनिवार की सुबह हुआ. जहां लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली गदेवड़ की ओर से रायपुर की ओर जा रही थी. जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली ग्राम आलमपुर के निकट पहुंची तो सामने से आ रहे खनन से भरे ट्रक से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक व ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. हादसे में ट्रक चालक रवि पुत्र सतीश कश्यप (40) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक चालक रवि अमरोहा जनपद के ग्राम रायरा का रहने वाला है.

घटना की सूचना पर मिर्जापुर कोतवाली पुलिस, हथिनी कुंड बैराज पुलिस एवं कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट (Community Health Center Behat) में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. वहीं, मृतक चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-सहारनपुर MP/MLA कोर्ट ने पूर्व विधायक को भेजा कुर्की का नोटिस, पढ़िए मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.