बहू ने ही अपने भाई के साथ मिलकर की थी सास की हत्या, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 12:45 AM IST

बहू ने ही अपने भाई के साथ मिलकर की थी सास की हत्या
बहू ने ही अपने भाई के साथ मिलकर की थी सास की हत्या ()

सहारनपुर में 62 साल की महिला के हत्या मामले में पुलिस ने बहू समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. छानबीन में पता चला कि मृतका घर में अकेली रहती थी. बहू ने अपने भाई व एक अन्य के साथ मिलकर वृद्ध महिला के घर चोरी की साजिश रची. चोरी करने पहुंचे साथी ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सहारनपुर: कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने 5 जुलाई को पूर्व मधुबन विहार कॉलोनी में वृद्ध महिला की हुई हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में उसकी पुत्रवधु समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला की हत्या उसकी पुत्रवधु ने अपने भाई के साथ मिलकर की थी.

क्या है मामला
पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 5 जुलाई को मोहल्ला मधुबन विहार कॉलोनी निवासी वृद्ध विधवा महिला राजबाला पत्नी ऋषिपाल की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला दबाकर व मारपीट कर हत्या कर दी गई थी. मृतका के बक्से से नगदी व जेवर भी गायब कर दिए गए थे. इस सम्बंध में कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक के. पी. सिंह व उपनिरीक्षक धीरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आईटीसी चौराहे के पास से दो आरोपियों विपिन और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है.

बहू ने ही अपने भाई के साथ मिलकर की थी सास की हत्या

एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ करने पर विपिन व सुभाष ने मृतका के घर में रखे जेवर व पैसों की जानकारी उसकी पुत्रवधु रूपा द्वारा दिया जाना बताया गया. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों ने खुलासा किया कि रूपा द्वारा बताई गई योजना के अनुसार चार जुलाई की रात्रि में मृतका के घर में घुसकर कमरे से जेवर व नगदी चोरी किए गए थे. इसी दौरान मृतका के जाग जाने और इन्हें पकड़ने का प्रयास करने के दौरान पहचाने जाने के डर से उन्होंने मृतका के हाथ दुपट्टे से बांधकर तथा चादर से मृतका का मुंह व गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, लिंग परीक्षण करा रहे 4 लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी विपिन की बहन रूपा को भी थी. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में चोरी किया गया जेवर व नगदी रूपा की अलमारी से बरामद कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.