ETV Bharat / state

मजदूरी के पैसे को लेकर विवाद, गला रेतकर युवक की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 9:41 AM IST

सहारनपुर से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां पैसों के लेनदेन में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को नहर के पास फेंक दिया गया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जांच में जुटी है.

युवक की हत्या.
युवक की हत्या.

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लेनदेन की रंजिश में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक युवक थाना नानौता इलाके माधोपुर गांव का रहने वाला था, जिसका शव पुलिस ने देवबंद क्षेत्र में साखन नहर के पास से बरामद किया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जांच में जुटी है.

नानौता थाना क्षेत्र के गांव माधोपुर निवासी जोगेंद्र का 20 वर्षीय इकलौता बेटा अर्जुन मजदूरी करता था. जोगेंद ने थाना देवबंद में तहरीर देकर बताया कि अर्जुन देवबंद के सराए मलियान निवासी मोहित समेत कई युवकों के साथ कुछ महीनों पहले काम करने के लिए बाहर गया था. तभी से पैसों की लेनदेन को लेकर इनमें विवाद चला आ रहा था. दो दिन पहले उनका बेटा अर्जुन अचानक लापता हो गया. कुछ लोगों ने बेटे अर्जुन को मोहित समेत तीन युवकों के साथ जाते देखा था और वह तभी से गायब है.

पिता जोगेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि साखन नहर के पास किसी युवक का गला रेता शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची तो उक्त शव की पहचान अर्जुन के रूप में हुई. पुलिस ने शव की पहचान कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेटे की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में मातम का माहौल बन गया. इकलौते बेटे को मौत के बाद मां और बहनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मोहल्ला सराय मालियान निवासी आरोपित मोहित को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि आरोपी मोहित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है। जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- आगरा में पति और पत्नी की रहस्यमयी मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.