ETV Bharat / state

सहारनपुर में भीषण हादसा, हवा में उछल कर पलट गई स्कॉर्पियो कार, कई घायल

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 6:58 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हादसा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ.

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली और पलट गई. हादसे में कार सवार महिला व बच्चे समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद हाइवे पर राहगीरों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. आनन फानन में आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे परिवार को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया.

वहीं हादसे में नई स्क़र्पियो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे का वीडियो हाईवे किनारे एक रेस्टोरेंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. बताया जा रहा है कि कार में सवार परिवार नई कार खरीदने के बाद सिध्दपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन करके लौट रहे थे. बता दें कि मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल इलाके के गांव निवासी एक व्यक्ति ने दो दिन पहले शोरूम से नई स्कॉर्पियो कार खरीदी थी.

सोमवार की सुबह वह अपने पूरे परिवार के साथ सहारनपुर के थाना बेहट इलाके में स्तिथ सिध्दपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन करने गया हुआ था. दर्शन करने के बाद घर लौटते वक्त जैसे ही उनकी स्कॉर्पियो थाना नागल इलाके के गांव खटोली के पास पहुंची तो उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. ओवरटेक करते वक्त आगे चल रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे स्कॉर्पियो कई पलटे खाते हुए हाईवे किनारे पलट गई. कार में सवार परिवार में चीख पुकार मच गई. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों में अफरा तफरी मच गई. आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और स्थानीय लोग मौके की ओर दौड़ पड़े.

कार हादसे की तस्वीरें हाईवे किनारे एक रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार बाइक सवार को बचाने के लिए खुद हवा में उछल कर पलटे खा रही है. कई फीट हवा में उड़ती हुई सड़क किनारे जा गिरी. इस हादसे में एक महिला और बच्चों समेत करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है. थाना अध्यक्ष प्रवेश कुमार ने बताया कि हादसा बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ है, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. हादसे में एक ही परिवार की महिला और बच्चों समेत 6 लोग घायल हुए हैं. जिनको मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. बावजूद इसके हादसे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कुशीनगर में निवर्तमान सभासद ने की खुदकुशी, तीन माह पहले भी किया था प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.