ETV Bharat / state

सहारनपुर में जमीन के लिए दो पक्ष में खूनी संघर्ष, 18 लोग गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 4:04 PM IST

सहारनपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद में दो पक्ष में मारपीट हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्ष से कुल 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जमीन विवाद
जमीन विवाद

सहारनपुर: बेहट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को जमीन के विवाद में 2 पक्ष में खूनी संघर्ष हो गया. इस मारपीट में दोनों पक्ष के कुल 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. मारपीट के बाद गांव में तनाव की स्थिती बनी हुई है.

कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव बड़वाला निवासी एक पक्ष के कंवरपाल हुकम सिंह ने बताया कि उनकी जमीन पर दूसरे पक्ष के कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाहते हैं. जिसका वह विरोध कर रहे थे. इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के बाबूराम के परिवार से मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्ष की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोग उनकी हत्या करना चाहते हैं.

मारपीट में एक पक्ष से हुकम सिंह, कंवर पाल, ओम प्रकाश, , प्रेम, अमरपाल, ममता, ब्रह्मपाल, रामनाथ, आरती, रामेश्वर, रेणुका समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष से सुशीला, मन्नू, नीतू ,बाबूराम, रमेश, शिवानी, मन्नू, कमलेश, पूजा, वंश, लविश और पप्पू समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

बेहट कोतवाली के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि दो पक्ष में मारपीट की सूचना प्राप्त हुई थी. घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- कानपुर में सड़क पर ईद की नमाज अदा करने वाले 50 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

यह भी पढ़ें- यूपी में निकाय चुनाव के मतदान से पहले हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, ऑन डिमांड होती थी सप्लाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.