ETV Bharat / state

सहारनपुर में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 12:52 PM IST

सहारनपुर में आज सुबह बदमाशों ने दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. डबल मर्डर (Double Murder) से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दोनों सुबह पूजा करने गए थे.

दो सगे भाइयों की हत्या.
दो सगे भाइयों की हत्या.

सहारनपुर: गंगोह इलाके के मैनपुरा में गुरुवार सुबह बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों भाई गांव में ही बने देवस्थान पर आज सुबह पूजा करने गए थे, जहां दोनों का गोली लगा शव पड़ा मिला. हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई. वहीं, डबल मर्डर (Double Murder) की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

सूचना मिलते ही एसएसपी आकाश तोमर एसपी देहात अतुल शर्मा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि दोनों की मौत गोली लगने से हुई है.

जानकारी देते एसएसपी.

यह भी पढ़ें: दबंगों ने महिला को लात-घूंसों से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा. घटना के खुलासे के लिए FCL की टीम, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस को लगाया गया है. वहीं, परिजन कुछ भी बोलने की हालत में नहीं हैं. बताया जा रहा है कि दोनों भाई झाड़-फूंक का काम करते थे. दोनों की हत्या रंजिशन की गई या कोई और वजह थी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 18, 2021, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.