Deputy CM Keshav Prasad Maurya बोले- अखिलेश यादव बौखला गए अच्छे डॉक्टर से कराएं इलाज
Published: Mar 16, 2023, 7:22 PM


Deputy CM Keshav Prasad Maurya बोले- अखिलेश यादव बौखला गए अच्छे डॉक्टर से कराएं इलाज
Published: Mar 16, 2023, 7:22 PM
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल बल्कि यूपी में योगी सरकार के 6 साल की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही आगामी निकाय चुनाव के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति भी बनाई.
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर सहारनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ राज्यमंत्री जशवंत सैनी की माता जी को श्रद्धाजंलि देने उनके पैतृक गांव भी गए. उप मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जनमंच सभागार में जनपद के प्रबुद्धजनों के साथ चर्चा की. इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने सहारनपुर के अंबाला हाइवे पर राधा स्वामी सत्संग ब्यास के मेजर सेंटर में चल रहे शमागम में पहुंच कर बाबाजी से मुलाकात की. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल और यूपी में योगी सरकार के 6 साल की उपलब्धियां गिनाई. सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा दिल्ली में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं. उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज करा लेना चाहिए.
दरअसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजकीय विमान से दोपहर 12 बजे सहारनपुर के सरसावा वायु सेना स्टेशन पहुंचे. जहां से केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले राधा स्वामी सत्संग ब्यास के मेजर सेंटर में डेरा प्रमुख बाबाजी गुरविंदर सिंह से मुलाकात की. सत्संग ब्यास में दो दिवसीय शमागम चल रहा है. इस शमागम में देश भर से लाखों अनुयायी शामिल हुए हैं. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनमंच सभागार पंहुचे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रबुध्द सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार द्वारा जारी किए बजट पर चर्चा की.
इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य बेहट से पूर्व विधायक नरेश सैनी के आवास पर गए. परिजनों से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम केशव शर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सरकार की परियोजनाओं और विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. जिससे प्रशानिक अधिकारियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. बैठक के बाद डिप्टी सीएम पत्रकारों से रूबरू हुए. जहां उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव डिप्रेशन में हैं. जिससे निकलने के लिए उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए. उनके लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि ईश्वर उन्हें उक्त बीमारी से जल्द स्वस्थ करें. केशव प्रसाद ने यह भी कहा कि जिस राह पर अखिलेश यादव चल रहे हैं. यदि उसी राह पर चलते रहे तो एक दिन उनकी समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी. वह अभी भी गुंडों को शरण देते हैं और उन्हें बराबर में अपनी कुर्सी पर बैठाते हैं.
यह भी पढ़ें- Saharanpur में प्रेमी ने ही प्रेमिका की हत्या कर खेत में फेंका था शव, पुलिस ने आराेपी काे किया गिरफ्तार
