ETV Bharat / state

ट्रेनी इंस्पेक्टर की पत्नी ने की आत्महत्या, लव मैरिज के बाद दहेज लिए प्रताड़ित कर रहे ससुरालीजन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 6:13 PM IST

यूपी के सहारनपुर में एक और बेटी दहेज की बलि चढ़ गई. आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. जिससे तंग आकर ट्रेनी इंस्पेक्टर की पत्नी आत्महत्या कर ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

सहारनपुर: लव मैरिज के एक साल बाद यूपी पुलिस के ट्रेनी इंस्पेक्टर की पत्नी की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतका और इंस्पेक्टर की करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

परिजनों के खिलाफ जाकर ट्रेनी इंस्पेक्टर ने की थी शादीः जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय नेहा सैनी देहरादून में स्टाफ नर्स की नौकरी करती थी, जबकि विपिन सैनी बिजनौर में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. इसी दौरान नेहा और विपिन एक दूसरे के बीच प्रेम सम्बन्ध हो गए. कुछ ही दिनों में दोनों ने न सिर्फ विवाह करने की कसमें खाई बल्कि एक दूजे के साथ जीने मरने की ठान लिया. जिसके चलते नेहा के परिजन रिश्ता लेकर विपिन के घर पहुंच गए. जहां विपिन के पिता, भाई और बहनें उनकी शादी के खिलाफ थे. उन्होंने शादी में दहेज में 5 लाख और 20 लाख की गाड़ी की डिमांड की थी. मांग पूरी न होने पर सभी ने शादी के लिए मना भी कर दिया था. लेकिन विपिन ने अपनी इच्छा के अनुसार शादी की थी.

लगातार दहेज लाने का बना रहे थे दबावः नेहा के परिजनों के मुताबिक़ शादी के कुछ महीनों बाद ही विपिन का यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर सलेक्शन हो गया. जिसके बाद विपिन ट्रेनिंग के लिए सीतापुर चला गया, जहां उसकी ट्रेनिंग चल रही है. थाना बड़गांव के गांव सिमोना जमालपुर निवासी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले अपनी बेटी नेहा सैनी की शादी 9 दिसंबर 2022 को थाना नागल के गांव कपासा निवासी विपिन सैनी के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी. उस वक्त विपिन यूपी पुलिस में कांस्टेबल था. विपिन के पिता, भाई और बहन शादी से खुश नहीं थे, जिसके चलते वे सब लगातार दहेज की मांग करते रहते थे.

रात में फोन कर बताई आपबीती, सुबह मिला शवः आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज को लेकर विपिन के पिता, भाई और बहन उनकी बेटी नेहा को परेशान करना शुरू कर दिया था. इस बीच कई बार उसे जान से मारने का भी प्रयास किया गया. अपने ऊपर हुए उत्पीड़न के बारे में नेहा ने उनको फोन भी बताया. लेकिन परिवार टूटने के डर से नेहा को ही समझा दिया. नेहा ने 29 नवंबर की रात को फोन कर बताया था कि उसके ससुरालिए काफी परेशान कर रहे हैं. इसके बाद सुबह वहां आने की बात कहकर समझा दिया. लेकिन सुबह जब तक वे वहां जाते थाना नागल पुलिस ने नेहा द्वारा आत्महत्या करने की सूचना दी. परिजनों का आरोप है कि नेहा ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है.

जांच के बाद की जाएगी उचित कार्रवाईः एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि विवाहिता के सुसाइड का मामला संज्ञान में आया है. परिजनों ने तहरीर देकर ससुरालियों पर दहेज़ हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पति यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग कर रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग का खुला राज तो पहले प्रेमिका ने दी जान, जानकारी मिलते ही प्रेमी छात्र ने कर ली आत्महत्या

इसे भी पढ़ें-दोस्त के सामने पत्नी ने सिपाही को किया बेइज्जत, आहत होकर सरकारी आवास में कर ली आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.