ETV Bharat / state

सहारनपुर: 29 जनवरी तक न्यायालय में पेश नहीं होने पर बसपा MLC की होगी कुर्की

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 1:52 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल और खनन कारोबारी के खिलाफ न्यायालय ने कार्रवाई की है. न्यायालय ने कई मुकदमों में वांछित चल रहे हाजी इकबाल को 29 जनवरी तक अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं.

etv bharat
बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल

सहारनपुर: जिले के बसपा एमएलसी बंधुओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल और खनन कारोबारी के खिलाफ एक बार फिर अदालत ने बड़ी कार्रवाई की है. न्यायालय ने न सिर्फ कई मकदमों में वांछित चल रहे हाजी इकबाल को 29 जनवरी तक अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं, बल्कि पेश नहीं होने पर हाजी इकबाल और उसके तीन बेटों के खिलाफ थाना मिर्जापुर पुलिस को कुर्की की उद्धघोषणा जारी करने के निर्देश दिए हैं. न्ययालय ने साफ तौर पर कहा है कि हाजी इकबाल 29 जनवरी तक कोर्ट में पेश नहीं होता तो उसके खिलाफ कुर्की के वारंट जारी किए जाएंगे.

जानकारी देते संवाददाता.


पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उनके तीन बेटों के खिलाफ थाना मिर्जापुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. जिसके चलते पुलिस उनके आवास पर कई बार दबिश दे चुकी है, लेकिन हर बार कोई भी पुलिस के हाथ नहीं लगा और न ही कोई अदालत में पेश हुआ है.


पेशी पर नहीं आने पर सहारनपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय ने हाजी इकबाल और उसके तीनो बेटों जावेद, वाजिद और आलीशान के खिलाफ आईपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की कार्रवाई की उद्धघोषणा करने के आदेश दिए हैं. खास बात ये भी है कि हाजी इकबाल के साथ उनके भाई वर्तमान MLC महमूद अली के खिलाफ भी जमीन कब्जाने, लूट, गाली-गलौच समेत कई मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- सहारनपुर पुलिस को मिली सफलता, डकैती में शामिल चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

एमएलसी और उनके परिजनों के खिलाफ दर्ज मुकदमे

  • 14 मार्च 2018 को फतेहपुर टांडा निवासी पाल्ला वन 7.5 बीघा जमीन कब्जाने के आरोप में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उनके तीन बेटे वाजिद, आलीशान, अफजाल और भाई वर्तमान MLC महमूद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
  • 5 अप्रैल 2018 को उत्तराखंड के राकेश अरोड़ा ने 44 बीघा जमीन के आरोप में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, वर्तमान MLC महमूद अली, जावेद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
  • 6 जुलाई 2019 को किरण मनचंदा निवासी गुरुग्राम ने हाजी इकबाल, वाहिद अली, रविन्द्र, समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ बधंक बनाने, लूट, गाली-गलौच करने के आरोप में मकदमा दर्ज कराया था.
  • 7 जुलाई 2019 थाना बेहट इलाके के गांव शफीपुर निवासी सविता पत्नी मेघराज ने भी जमीन कब्जाने के आरोप में हाजी इकबाल, बेटे वाजिद अली, जावेद, आलीशान के खिलाफ धोखाधड़ी कर बैनामा कराने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई हुई है.
  • 20 सितंबर 2019 में एमआईसी के मानकों के विपरीत ग्लोकल मेडिकल कॉलेज बनाने, निर्धारित फीस से ज्यादा फीस वसूलने, MBBS के छात्रों को दूसरे साल की परीक्षा से वंचित रखने के आरोप में हाजी मोहम्मद इकबाल के बेटे वाजिद अली के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए.
Intro:नोट : एमएलसी की फ़ोटो wrap से भेजी गई है। एडिटर वीडियो के साथ एडिट करके पैकेज तैयार करने की कृपा करें।

सहारनपुर : सहारनपुर के बसपा एमएलसी बंधुओ की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी मोहमद इकबाल एवं खनन कारोबारी के खिलाफ एक बार फिर अदालत ने बड़ी कार्यवाई की है। न्यायालय ने न सिर्फ कई मकदमो में वांछित चल रहे हाजी इकबाल 29 जनवरी तक अदालत में पेश होने के आदेश दिए है बल्कि पेश नही होने पर हाजी इकबाल और उसके तीन बेटों के खिलाफ थाना मिर्जापुर पुलिस को कुर्की की उद्धघोषणा जारी करने के निर्देश दिए है। न्ययालय ने साफ तौर पर कहा है कि हाजी इकबाल 29 जनवरी तक कोर्ट में पेश नही होता तो उसके खिलाफ कुर्की के वारंट जारी किये जाएंगे।


Body:VO 1 - आपको बता दें कि पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उनके तीन बेटों के खिलाफ थाना मिर्जापुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। जिसके चलते पुलिस उनके आवास पर कई बार दबिश दे चुकी है लेकिन हर बार कोई भी पुलिस के हाथ नही लगा और ना ही कोई अदालत में पेश हुआ है। पेशी पर नही आने पर सहारनपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय ने हाजी इकबाल और उसके तीनो बेटों जावेद, वाजिद और आलीशान के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की कार्यवाई की उद्धघोषणा करने के आदेश दिए है। अदालत के आदेश में साफ लिखा गया है कि पुलिस ने हाजी इकबाल के घर पर 10, 16, 30, अक्टूबर, 10, 21, 28, नवम्बर 7, 15, 27 दिसंबर 2019 और 10 जनवरी 2020 को दबिश दी थी लेकिन उस दौरान घर पर इनमें से कोई नही मिला। जिसके बाद पुलिस रिपोर्ट के आधार पर अदालत ने पूर्व एमएलसी के खिलाफ यह कार्यवाई की है। अदालत की इस कार्यवाई के बाद एमएलसी के परिजनों और नजदीकी संबधियों में हड़कंप मचा हुआ है। खास बात ये भी है कि हाजी इकबाल के साथ उनके भाई वर्तमान MLC महमूद अली के खिलाफ भी जमीन कब्जाने, लूट, गाली-गलौच समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।

एमएलसी और उनके परिजनों के खिलाफ दर्ज मुकदमें

1, 14 मार्च 2018 को फतेहपुर टांडा निवासी पाल्ला वन 7.5 बीघा जमीन कब्जाने के आरोप में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उनके तीन बेटे वाजिद, आलीशान, अफजाल और भाई वर्तमान MLC महमूद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

2, 5 अप्रैल 2018 को उत्तराखंड के राकेश अरोड़ा ने 44 बीघा जमीन के आरोप में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, वर्तमान MLC महमूद अली , जावेद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

3, 6 जुलाई 2019 को किरण मनचंदा निवासी गुरुग्राम ने हाजी इकबाल, वाहिद अली, रविन्द्र, समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ बधंक बनाने, लूट, गाली गलौच करने के आरोप में मकदमा दर्ज कराया था।

4, 7 जुलाई 2019 थाना बेहट इलाके के ग़ांव शफीपुर निवासी सविता पत्नी मेघराज ने भी जमीन कब्जाने के आरोप में हाजी इकबाल, बेटे वाजिद अली, जावेद, आलीशान के खिलाफ धोखाधड़ी कर बैनामा कराने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई हुई है।

5, 20 सितंबर 2019 में एमआईसी के मानकों के विपरीत ग्लोकल मेडिकल कॉलेज बनाने, निर्धारित फीस से ज्यादा फीस वसूलने, MBBS के छात्रों को दूसरे साल की परीक्षा से वंचित रखने के आरोप में हाजी मोहमद इकबाल के बेटे वाजिद अली के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए।






Conclusion:रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.